स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण मे करे फोकस

स्थानीय उत्पादों के प्रसंस्करण में करें फोकस, रोजगार की अपार संभावनाएं — डॉ. मनिन्दर कौर
मोहला, 15 अक्टूबर 2025। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. मनिन्दर कौर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






डॉ. कौर ने कहा कि जिले में स्थानीय उत्पादों व वनोपज के प्रसंस्करण पर फोकस कर रोजगार सृजन किया जा सकता है। उन्होंने शहद उत्पादन व बॉक्स मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को सॉयल कार्ड वितरण एवं किसानों को उसकी जानकारी देने, साथ ही प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने कहा।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को महिला एवं किशोरियों के पोषण पर महिला बाल विकास विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग और सिकलसेल नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने कहा।
मत्स्य पालन में जलाशयों का उपयोग बढ़ाने की बात कही। विद्युत विभाग द्वारा 17 गांवों में पहली बार बिजली पहुंचाने पर सराहना की। बैठक में पीएम आवास, लोन प्रकरण और स्वरोजगार प्रशिक्षण की भी समीक्षा की गई।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट