मोहला-मानपुर

विधायक निधि से बनेगा सामुदायिक भवन

विधायक निधि से बनेगा सामुदायिक भवन, विधायक ने किया भूमिपूजन

अंबागढ़ चौकी: मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल अंतर्गत ग्राम दक्कटोला में आयोजित ज्योति कलश स्थापना कार्यक्रम में भी शामिल होकर आशीर्वाद लिया एवं पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का कामना किया।

विधायक मंडावी ने इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर ग्राम लेडीजोब ग्राम पंचायत करमतरा में सामुदायिक भवन, ग्राम पंडरीतराई ग्राम पंचायत बागनारा में सामुदायिक भवन तथा ग्राम बागनारा में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से राजिम जाड़े सरपंच, पन्ना मेश्राम, राजकुमार ध्रुव अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, योगेश पटेल जनपद प्रतिनिधि, विमलदास साहू, राखी नूरेसिया सरपंच, चंदू पटेल, नरसिंह किरगे सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!