मोहला-मानपुर

थाना मानपुर की त्वरित कार्यवाही।

थाना – मानपुर
दिनांक – 11.10.2025

💥थाना मानपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही
💥मोटर सायकल से अवैध रूप शराब बिक्री हेतु परिवहन करते हुये रंगे हाथ आरोपीगण हुआ गिरफ्तार
💥आरोपीगण हरनारायण एवं मुकेश साहु के कब्जे से काला एवं निला रंग के बैग में रखे 20 नग बियर, 09 नग पौवा गोवा व्हीस्की शराब, 05 नग पौवा देशी प्लेन शोले शराब, 05 नग पौवा देशी शेरा शराब कुल जुमला शराब 16.420 बल्क लीटर कुल कीमति 3880 रूपये को किया बरामद
💥आरोपीगण द्वारा अपराध में प्रयुक्त बिना नंबर मोटर सायकल CT 100 कीमति 70000 रूपये को किया गया जप्त
💥आरोपीगण के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

:: 000 :: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्री वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पीताम्बर पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ( नक्सल ऑप्स) मानपुर श्री डी.सी. पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में दिनांक 11.10.2025 को मुखबीर की सूचना पर मेन रोड टांगापानी की ओर जाने वाली तिराहा के पास मानपुर में आरोपीगण 1. हरनारायण सिंह पिता श्री बी.एस. मंडलोई उम्र 38 साल साकिन खडगांव, 2. मुकेश साहू पिता रोहित साहू उम्र 25 साल निवासी खडगांव थाना खडगांव जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के कब्जे से काला एवं निला रंग के बैग में रखे 20 नग बियर जिसमें अंग्रेजी में HAYWARDS 5000 STRONG PREMIUM BEAR लिखा कुल मदिरा 13000 एम0एल0 किमती 2000 रूपये , 09 नग गोवा व्हीस्की पौवा कुल मदिरा 1620 एम0एल किमती 1080 रू , 05 नग पौवा देशी प्लेन शोले शराब कुल 900 एमएल कीमति 400 रूपये, 05 नग देशी पौवा कुल 900 एमएल कीमति 400 रूपये, कुल जुमला शराब 16.420 बल्क लीटर कुल कीमति 3880 रूपये, दो नग टच स्क्रीन मोबाईल रियलमी एवं पोको कंपनी की, घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर मोटर सायकल CT 100 कीमति 70000 रूपये को मौके पर जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द के विरूध्द अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।

मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!