मोहला-मानपुर

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी, अनुशासन, ईमानदारी से मिलेगी सफलता:इन्द्रशाह

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, अनुशासन, ईमानदारी से मिलेगी सफलता: इंद्रशाह

अंबागढ़ चौकी: मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी मानपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरीटोला का दौरा किए। इस दौरान उन्होंने संस्था में संचालित गतिविधियों शिक्षकीय स्टाफ एवं बच्चों के अध्ययन अध्यापन संबंधी जानकारी संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों से लिया साथ ही बच्चों से भी मुलाकात कर उनसे बातचीत किया।

विधायक मंडावी ने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों को संबोधित किया। दसवीं के छात्रों से कहा कि जीवन को नई ऊंचाइयों में ले जाने के लिए अब विषय चुनना है। आप कौन से क्षेत्र में कार्य करना चाहते हो उसके हिसाब से संकाय का चयन करना है। जिस क्षेत्र में आपको रुचि है आप उसी के अनुसार संकाय का चयन करना। विज्ञान, गणित, कॉमर्स या कला ये आपके रुचि के अनुरूप हो। हमेशा बड़े बनने का सोचना है और तैयारी भी बड़े बनने का करना है अगर कही उस पद पर जाने के लिए असफल भी हो गए तो आपकी तैयारी इतनी बेहतर रहेगी कि आप कुछ न कुछ पद ले ही लोगे। और फिर जीवन में कोई बड़ा छोटा नहीं होता है आपकी पहचान आपके कर्मों से होती है। इन बातों का ध्यान रखना है। छात्र जीवन में कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, अनुशासन, ईमानदारी ही आपको सफलता दिलाएगी। विधायक ने बच्चों से व्यसन एवं मोबाइल की लत से दूर होने का आग्रह भी किया।

वाणिज्य के व्याख्याता को उच्च कार्यालय में संलग्न करने पर नाराजगी
बच्चों के द्वारा शाला में पदस्थ वाणिज्य विषय के व्याख्याता विकास कुमार देवांगन को समन्वयक समग्र शिक्षा के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न किए जाने सम्बन्धी शिकायत भी विधायक से किया। लंबे समय बाद संस्था को वाणिज्य विषय का शिक्षक मिला था जो युक्तियुक्तकरण के माध्यम से आया था किंतु उसे भी उच्च कार्यालय में संलग्न कर दिया गया है। वाणिज्य विषय के 22 बच्चे अध्ययनरत है जो पुनः एक ही व्याख्याता के भरोसे पढ़ाई करने मजबूर है। विधायक ने उक्त सम्बन्ध में डीईओ से बात कर शिक्षक को वापस संस्था में भेजने निर्देशित भी किया।

विधायक ने लाइब्रेरी, रंगमंच एवं सांस्कृतिक मंच का दिया सौगात
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पधारे विधायक इंद्रशाह मंडावी ने स्कूल के पूर्व छात्र एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति देवानंद कौशिक के मांग पर स्कूल में बच्चों के प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व तैयारी हेतु सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी स्थापना 3 लाख, रंगमंच निर्माण 2 लाख एवं स्कूल परिसर में सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों को संचालित करने हेतु टीन शेड निर्माण 10 लाख का स्वीकृति प्रदान किया। देवानंद कौशिक ने कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना से बच्चों को नीट, जेई जैसे बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व तैयारी करने हेतु अवसर प्रदान होगा। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरीटोला का परीक्षा परिणाम एवं परिसर में अनुशासन हमेशा से उत्कृष्ट रहा है, संस्था से उत्तीर्ण अनेक विद्यार्थी सामाजिक, राजनैतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे है। निकट भविष्य में पूर्व छात्रों का एलुमनी मीट कर संस्था के लिए योगदान करने का योजना बन रही है साथ ही कैरियर गाइडेंस के रूप में भी प्रशासनिक अधिकारियों सहित समन्वय से कार्यशाला का आयोजन किए जाने का योजना तथा संस्था को मॉडल के रूप में स्थापित करने प्रस्ताव भेजा गया है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, संस्था प्राचार्य बीआर रावटे, विधायक प्रतिनिधि प्रताप उसारे, गांव ठाकुर मेहतर उसारे, सरपंच नारद भूआर्य, अनीता कोर्राम, दुर्गा करसालीया, समस्त शिक्षक स्टाफ सहित बच्चे उपस्थित रहे।

मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!