मोहला-मानपुर

पुलिस अधिक्षक वाय पी सिंह ने किया ऱक्षित केन्द्र मोहला का वार्षिक निरीक्षण

▪️ पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह ने किया रक्षित केंद्र मोहला का वार्षिक निरीक्षण

▪️ निरीक्षण परेड में सम्मिलित हुए 155 अधिकारी जवान परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक ने दी सलामी

▪️ बेस्ट टर्नआउट धारण किए अधिकारी जवान किए गए पुरस्कृत

▪️ अधिकारी कर्मचारियो की समस्या और गुजारिश सुनने आयोजित की गई दरबार

पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह भापुसे ने आज दिनांक 10.10.2025 को रक्षित केंद्र मोहला जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड रक्षित केंद्र मोहला में आयोजित वार्षिक निरीक्षण परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक

(मुख्यालय) नेहा पवार , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मानपुर श्री प्रशांत कुमार सिंह पैकरा, उप पुलिस अधीक्षक श्री नोहर लाल मंडावी सम्मिलित हुए। निरीक्षण परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री भुनेश्वर कश्यप द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई, निरीक्षण परेड में 155 अधिकारी जवान उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह भापुसे द्वारा आयोजित वार्षिक निरीक्षण परेड का निरीक्षण किया गया। साफ सुथरी व अच्छा टर्नआउट पहने अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किए। मोटर वाहन शाखा के वाहनों के रखरखाव एवं वाहनों के समय पर सर्विसिंग तथा वाहन चालकों को वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स आवश्यक दवाओं के साथ रखने हिदायत दिए। परेड निरीक्षण के बाद गुजारिश सुनने दरबार आयोजित की गई ।

मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!