Newsछत्तीसगढ़

जिलाध्यक्षों की रहेगी जिम्मेदारी, खराब प्रदर्शन करने पर बदल दिए जाएंगेमोहला प्रेस वार्ता मे रखी अपनी बात

जिलाध्यक्षों की रहेगी जिम्मेदारी, खराब प्रदर्शन करने पर बदल दिए जाएंगे
मोहला प्रेस वार्ता मे रखी अपनी बात।
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत राजनांदगांव पहुंचे केन्द्रीय पर्यवेक्षक चरण सिंह सपरा ने कहा सिर्फ जिलाध्यक्ष बनने से काम नही चलेगा। बल्कि उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। पद मिलने के बाद खराब प्रदर्शन रहा तो तत्काल बदल दिए जाएंगे। उन्होने कहा हमेशा नेता पुत्र आकर पद ले जाते थे। लेकिन अब ऐसा नही होगा, अब भूमि पुत्र को भी मौका मिलेगा। हमें केन्द्रीय नेतृत्व का सच्ची और अच्छी रिपोर्ट देनी है। उन्होने कहा सिर्फ जिलाध्यक्ष नही, इसके बाद ब्लाक और मंडल स्तर पर भी बदल किए जाएंगे।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़चौकीकांग्रेस अध्यक्ष चयन के लिए मुंबई कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सपरा ने कहा हमेशा देखा गया है कि नेता पुत्र हमेशा आगे आकर पद ले जा लेते है। लेकिन हमेशा जमीनी स्तर पर काम कर तिरंगा झंडा उठाने वाले कार्यकर्ता, जो पात्रता रखते हुए भी आगे उभरकर नही आ पाते है। अब उन्हे भी मौका मिलेगा। उन्होने कहा नेता पुत्र नही बल्कि भूमि पुत्र और


ईमानदार का चयन कर केन्द्रिय नेतृत्व को रिपोर्ट भेजेगें। उन्होने कहा जिलाध्यक्ष का पद पाने के बाद उनकी एकांउटब्लिटी होनी चाहिए। खराब प्रदर्शन रहने पर एक साल में ही बदल दिए जाएंगे। इस दौरान विधायक इन्द्र शाह मंडावी सह पर्यवेक्षक विधायक संदीप साहू विधायक भोलाराम साहू, पीसीसी उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर पीसीसी महामंत्री शाहिद भाई संजय जैन आदि उपस्थित थे।
यह साल डेटिंग पेटिंग का रहेगा
पर्यवेक्षक ने कहा कि वर्ष 2025 में सृजनात्मक अभियान के तहत डेटिंग
पेटिंग का रहेगा। इस अभियान को केन्द्यि नेतृत्व ने संगठन वर्ष घोषित किया है। इसी के तहत पहले जिला कांग्रेस कमेटी, फिर ब्लाक और मंडल में भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही पद दिया जाएगा। हर एक कार्यकर्ता की बात सुनी जाएगी, चाहे वे पद में भी न हो। सभी की बात सुनी जाएगी।
भाजपा करती हैं ध्रुवीकरण की राजनीति,श्री सपरा ने कहा कांग्रेस पार्टी यह संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस धरातल में पहुंचकर आम जनता एवं सामाजिक संगठनों के साथ चर्चा कर संगठन सृजन की मुहिम में है। क्योंकि जिस प्रकार से आज भाजपा के ध्रुवीकरण नीति से देश में जातीय संघर्ष, राजनीतिक द्वेष की कगार पर है, संविधान खतरे में है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग जग जाहिर है। अधिनायक को समाप्त करने की मूल मंशा के साथ कांग्रेस अपना राजनीतिक धर्म का निर्वहन करने कृत संकल्पित है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!