ग्राम हरिकापायली के किसानों ने नम्रता सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की समास्याओं से कराया अवगत

ग्राम हरिकापायली के किसानों ने जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह से की मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
मोहला।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी से ग्राम हरिकापायली के किसानों ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर उनके निज निवास पर सौजन्य मुलाकात की।
इस अवसर पर किसानों ने बताया कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा, ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, बिजली व्यवस्था और कृषि कार्यों में आने वाली कठिनाइयों के समाधान की आवश्यकता है। उन्होंने अध्यक्ष श्रीमती सिंह से अनुरोध किया कि इन जनहित से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं।


मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से श्री चंद्र प्रकाश दखने, अनुज कुमार कुमेटी, इंद्रु राम कलामें, भीमाबाई, सीताबाई, शांति बोरकर सहित अन्य ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने किसानों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि किसानों की हर समस्या उनके संज्ञान में है, जिला प्रशासन व पंचायत स्तर पर आवश्यक पहल की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं, उनकी सुविधा और हित के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के संवेदनशील व्यवहार और सकारात्मक आश्वासन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट