
जागेश्वर दास साहु बने तहसील साहु संघ मोहला के अध्यक्ष
समाज एकता और संगठन को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
मोहला।
तहसील साहु संघ मोहला का चुनाव सामाजिक एकता और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निर्वाचन अधिकारी मधु राम साहु की देखरेख में हुए इस चुनाव में सर्वसम्मति से जागेश्वर दास साहु (भोजटोला) को तहसील साहु संघ मोहला का अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर पूर्व पदाधिकारी शिव प्रसाद साहु, शेष राम सर्वा, गनपत दास साहु, दिनेश कुमार साहु, आर. डी. साहु सहित अनेक समाजजनों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में जिला साहु संघ के अध्यक्ष मदनलाल साहु और जिला महामंत्री मोहनलाल साहु विशेष रूप से उपस्थित रहे।







चुनाव में निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए —
अध्यक्ष: जागेश्वर दास साहु (भोजटोला)
उपाध्यक्ष: रोहित साहु (ढुटीटोला) एवं लता साव (मोहला)
संगठन सचिव: भीखम साहु (घावडे़)
संगठन सचिव, महिला: शांति बाई साहु (घावडे़टोला टोला)
मंडल अध्यक्ष: रेवा राम साहु (मोहला मंडल), संतरामपालजी साहु (मार्री मंडल), दुर्योधन साहु (मोहभट्ठा मंडल), दयालु राम पटेल (चमर्राटोला मंडल), दिलीप साहु (बिरझुटोला मंडल)
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि यह चुनाव समाज में नई ऊर्जा और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज सेवा को प्राथमिकता देते हुए एकजुटता, शिक्षा, और युवा सशक्तिकरण के लिए काम करने का संकल्प लिया।
अंत में उपस्थित सभी तहसील व जिला पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों तथा सदस्यों ने नव निर्वाचित टीम को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट