Newsमोहला

थाना अं.चौकी पुलिस की कार्यवाही — अवैध शराब के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार

अंबागढ़ चौकी।
पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह (IPS) के निर्देशन में थाना अं.चौकी पुलिस ने हिंदुस्तान ढाबा संचालक धनेश्वर भारती (31 वर्ष, निवासी भगत चौक) के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से 43.56 लीटर अवैध देशी व विदेशी शराब तथा ₹23,030 नकद बिक्री रकम सहित कुल ₹43,190 का माल जप्त किया।

मुखबिर सूचना पर की गई रेड कार्यवाही में आरोपी के पास से 242 पौवा (शोले देशी प्लेन व गोवा स्पेशल व्हिस्की) बरामद हुए। आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस द्वारा “सुधर जन सुरक्षित जिला अभियान” के तहत अवैध शराब और नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!