अम्बागढ़चौकी महाविद्यालय मे जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

अंबागढ़ चौकी महाविद्यालय में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
अंबागढ़ चौकी।
स्थानीय शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह बड़े ही उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज कर खेल भावना का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अंबागढ़ चौकी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री आशीष द्विवेदी उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री पवन गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गुलाब गोस्वामी, पार्षद श्री दिलीप कुंभकार, पार्षद श्रीमती ईश्वरी धुर्वे, पार्षद श्रीमती कविता यादव, समाजसेवी श्री राजू खंडेलवाल एवं युवा नेता श्री रूपेश यादव शामिल हुए।



इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं स्टॉफ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह न केवल शारीरिक स्फूर्ति प्रदान करता है बल्कि आपसी सहयोग, अनुशासन और टीम भावना का भी विकास करता है।
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमें शामिल हुईं। मैदान में खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों के उत्साह से वातावरण खेलमय बन गया। उद्घाटन मैच रोमांचक अंदाज में खेला गया, जहां खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समारोह का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
चौकी से गजेंद्र मंडावी की रिपोर्ट