** *विसर्जित हुए आस्था के जोत और जंवारा **

औंधी।
शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर ग्राम राजकट्टा (औंधी) में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम के शिव मंदिर चौक में माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। नौ दिनों तक माता की पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सेवा कार्यों से पूरा ग्राममंडल भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।


नवमी के अवसर पर विधिविधान से हवन, कन्या पूजन और विशेष आरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात माता रानी की प्रतिमा और पवित्र जंवारा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। विसर्जन यात्रा में ग्रामवासी एवं श्रद्धालु महिला-पुरुष जयकारों के साथ शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों, जस गीत और गाजे-बाजे की धुन पर भक्तों ने माता की आराधना की।
ग्रामवासियों ने भाव विभोर होकर माता को अश्रुपूरित विदाई दी। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और पुरुषों ने पूरे उत्साह से शोभायात्रा में सहभागिता की। श्रद्धालुओं ने कहा कि माता दुर्गा की कृपा से पूरे ग्राम में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
इस दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, युवा वर्ग और महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी रही। पूरा आयोजन सौहार्द और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ।
मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट