Newsआरबिरामोहला

बांधा बाजार में धूमधाम से हुआ दुर्गा विसर्जन

बांधा बाजार में धूमधाम से हुआ दुर्गा विसर्जन

मोहला/बांधा बाजार।
शारदीय नवरात्रि पर्व के समापन अवसर पर बांधा बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया। ग्रामवासियों एवं समिति के सदस्यों ने एकत्र होकर मां दुर्गा को पूरे विधि-विधान से विदाई दी।

विसर्जन यात्रा में गाजे-बाजे, ढोल-ढमाकों और जस गीतों की धुन पर भक्त झूमते-नाचते आगे बढ़ रहे थे। पूरा वातावरण “जय माता दी” के जयघोष से गूंज उठा। भक्तिमय माहौल में माता दुर्गा की प्रतिमा को श्रद्धा और आस्था के साथ नदी किनारे ले जाकर विसर्जित किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव शामिल हुए। उन्होंने ग्रामवासियों और समिति के सदस्यों की आस्था एवं सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से गांव में सुख-शांति और समृद्धि का संचार होगा।

ग्रामवासियों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

 मोहला/बांधा बाजार से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!