स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत औंधी में ग्राम सभा का आयोजन

औंधी -// स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत औंधी में ग्राम सभा में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आदि कर्म योगी अभियान अन्तर्गत आयोजित आदि सेवा पखवाड़ा के दौरान ग्रामीणों की सहमति से गांवों में मुलभुत सुविधाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता का अवलोकन जैसे


राशनकार्ड,पेयजल, वनाधिकार पट्टा, व्यसाय,प्रमुख फसल आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली गई व ,आज 02 अक्टुबर को महात्मा गॉंधी जी की जयंती ग्राम पंचायत औंधी में मनाई गई तत्पश्चात् ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया गया इस कार्य क्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित ग्राम पंचायत औंधी सरपंच चंदन उसारे , उप सरपंच संगीता सिहं एवं उप आयुक्त सेवा सहकारी संस्था मोहला अनिल कुमार बनज व आर आई तहसील औंधी, ग्राम सभा के अध्यक्ष घसिया राम नाग एवं समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ग्राम पटेल , कोटवार व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें |
मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट