
▪️ पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह ने की विजयादशमी पर्व में शस्त्र व वाहन पूजा
▪️ पुलिस लाईन में आयोजित शस्त्र पूजा में सपरिवार सम्मिलित होकर विधिविधान से किए पूजा अर्चनादिनांक 02.10.2025 विजयादशमी पर्व पर परम्परागत पुलिस लाईन मोहला में शस्त्र पूजा कार्यक्रम आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह (भापुसे) सपरिवार शस्त्र पूजा में सम्मिलित होकर विधिविधान से पुलिस शस्त्रागार में उपलब्ध शस्त्रों एवं वाहनों की पूजा अर्चना किए।






शस्त्र पूजा में उप पुलिस अधीक्षक श्री ताजेश्वर दीवान, रक्षित निरीक्षक श्री भुनेश्वर कश्यप, थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चंद्रा थाना मोहला, थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप टोप्पो थाना गोटाटोला, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक राजीव तिवारी, थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय मेरावी थाना चिलहाटी, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गणेश यादव चौकी पाटनखास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी व रक्षित केंद्र मोहला के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए l
मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट