
– नवरात्रि पर्व पर कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने छुरिया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना मोहला 29 सितंबर 2025। नवरात्रि के पावन अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला मुख्यालय मोहला के पहाड़ी स्थित छुरिया देवी मंदिर पहुंचकर मां छुरिया देवी का दर्शन किया और आरती में



शामिल हुईं। उन्होंने जिले वासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की एवं मंदिर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति के संबंधित अधिकारियों को मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था की भी जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने दुर्गा चौक में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने शहर की स्वच्छता को लेकर चर्चा करते हुए नागरिकों से रजत जयंती वर्ष अंतर्गत चल रहे स्वच्छता कार्यक्रमों में बढ़.चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चंद्राकरए अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, व डिप्टी कलेक्टर श्री दुकालू राम ध्रुव उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट