Newsछत्तीसगढ़

मानपुर में राज्य स्तरीय दो दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन


🌸🌸* मानपुर में सम्पन्न हुआ राज्य स्तरीय दो दिवसीय जस गीत एवं झांकी गायन महोत्सव **🌸🌸

मानपुर।
शारदीय नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर ग्राम मानपुर में धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से ओत-प्रोत राज्य स्तरीय दो दिवसीय जस गीत एवं झांकी गायन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही भव्य स्वरूप में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य स्थल रामायण मंच, मानपुर रहा, जहाँ सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से यह दिव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से दूर-दराज की जस-झांकी मंडलियाँ शामिल हुईं और अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

🌼 शामिल मंडलियाँ एवं प्रस्तुतियाँ –

जय शीतला जस परिवार, कनेरी (मोहला)

जय शीतला जस परिवार, मोतीपुर (बोदाल)

जय मां देश फिरन्ती झांकी परिवार, कान्हे नगर (अंबागढ़ चौकी)

जय मां कलिका जस झांकी परिवार, भड़सेना

श्री गंगा लुहर भुनेश्वर परिवार, कौड़ुटोला

श्रद्धा के फूल जस झांकी परिवार, संबलपुर

इन मंडलियों ने माता जस गीत एवं झांकी की मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।

🌼 कलाकारों की भावनाएँ –

कनेरी मंडली से आए संजय होगा ने कहा कि, “मानपुर में आयोजित यह राज्य स्तरीय जस झांकी गायन प्रतियोगिता एक अद्भुत और स्मरणीय आयोजन रहा। समिति ने जिस प्रकार श्रद्धा और भक्ति के साथ इस मंच को तैयार किया है, वह वंदनीय है। हम समिति एवं ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।”

🌼 आयोजन में विशेष भूमिकाएँ –

उद्‌घोषक – संतोष कुमार नरवासे

निर्णायक मंडल – कुलदीप सिंह ठाकुर, मुकेश कुमार सोनपिपरे, उदय प्रेमन

आयोजन समिति – मनीष निर्मल, यतीश बघेल, दीपक यादव एवं नव दुर्गा उत्सव समिति मानपुर के अन्य सदस्य

समिति की सराहनीय भूमिका और ग्रामीणों के सहयोग से यह आयोजन न केवल सफल रहा, बल्कि एक नई परंपरा की तरह मानपुर के सांस्कृतिक जीवन में दर्ज हो गया।

दो दिवसीय महोत्सव का समापन माता रानी के जयकारों और भक्तिमय वातावरण के बीच हुआ।

👉* मानपुर से जिब्राईल खान की रिपोर्ट**

Back to top button
error: Content is protected !!