कुसुमकसागुण्डरदेहीगौरेलाचिखलाकसाछुरियां
पार्षद राजेन्द्र निषाद ने महाकाली मंदिर में मोटर मशीन प्रदान किया


*डौंडीलोहारा,, डौंडीलोहारा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14के कांग्रेस पार्षद राजेन्द्र निषाद ने पानी की समस्या व गर्मी के इस बेहाल मौसम में जिस तरह वार्ड में पानी की समस्यायों से वार्ड के लोगों को जुझना पड़ रहा है पर कांग्रेस के राजेन्द्र निषाद व किशोर दिवान ने समस्याओं को देखते अपने वार्ड में पानी की किल्लत की समस्या को पहले ही सुलझा लिया व इसी परिप्रेक्ष्य में महाकाली मंदिर में बोर में खराबी के कारण पार्षद ने 11500की नया मोटर प्रदान किया व महाकाली मंदिर में मंदिर प्रांगण के बाहर नल की व्यवस्था है जिससे लोगों को पेयजल की व्यवस्था हो जाती है