BREAKING
- पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - पीएम आवास हितग्राहियों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया आवास पूर्ण करने का वचन- ग्राम आवास प... - प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती चंद्राकर ग्राम आवास प्रगति सभा में हुई शामिल
कांकेरगुण्डरदेहीगौरेलाछुरियां

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री मती लक्ष्मी राजवाड़े ने किया बालोद,करकाभाट एवं भरदा के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

बालोद,महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री मती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवसथाओं का जायजा लिया,,बालोद विकास खंड के ग्राम करकाभाट व जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड क्रमांक 20में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में पहुंचकर आंगनबाड़ी के क्रियान्वयन का अवलोकन किया वहां बच्चों की उपस्थिति,भोजन व पेयजल की स्थिति की जानकारी ली व बच्चों के साथ आत्मीयता से बातचीत कर दुलार कर चाकलेट भी प्रदान किया बच्चे भी उनके मधुर व्यवहार व आत्मीयता से प्रसन्न नजर आए ,,इस दौरान श्री मती राजवाड़े ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध भोजन व अन्य खाद्य सामाग्रियों का निरीक्षण भी किया ,श्री मती राजवाड़े ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को बच्चों को मिलने वाले भोजन नाश्ता आदि प्रदान करने व कुपोषण की रोकथाम हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए इस दौरान आंगन बाड़ी केन्द्र में उपस्थित कर्मचारियों से चर्चा कर बेहतरीन समुचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए इस दौरान आंगन बाड़ी केन्द्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को आंगन बाड़ी केन्द्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के निर्देश भी दिए , महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री मती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिला मुख्यालय बालोद में स्थित पाररास के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर बच्चों के कुल उपस्थित के सं,बंध में जानकारी ली उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बेहतरीन संचालन के निर्देश भी दिए इस दौरान वार्ड पार्षद श्री मती पुष्पा ईश्वर साहू ने वार्ड में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व वार्ड के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर मांग पत्र सौंपा इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के सचिव श्री मती शम्मी आबदी व संचालक जन्मेजय महोबे सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!