जनपद डौंडीलोहारा की पहल को सार्थक बनानी चाहिए


डौंडीलोहारा जनपद पंचायत जो अनेक सवालिया निशान से चर्चित रहा है व इस डौंडीलोहारा विधान सभा का मुख्यालय व नगर जहां तहसील से लेकर विभाग के अनेक अधिकारी व क्षेत्र के जनता का आना होता है जिस जगह अनेक समस्याओं का अंबार है इसी परिप्रेक्ष्य में बेरोजगारों को रोजगार हेतु पुराने जनपद में व्यावसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है जो विवादों व विभागीय कारणों से आबंटन नही हो पाया है व इसी पुराने जनपद में जिस जगह आज भवन खंडहर हो चुके है व आधा एकड़ में फैला जगह असामाजिक तत्वों का डेरा बन गया है अगर इस जगह पर नगर के सभी बैंक स्थापित हो जाए तो नगर में हो रही रोजाना दुर्घटना पर अंकुश लग जाएगा तात्पर्य स्टेट बैंक जो नगर मुख्यालय के मेनरोड पर है जहां पार्किंग के कारण क्षेत्रवासियों व जनताओ को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है रोजाना घटनाओं का अंबार लगा रहता है व छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक व जिला सहकारी बैंक गली में होने के कारण ग्रामीण जन को जो अनेक मुसिबतो का सामना करना पड़ रहा है जो जगजाहिर है पुराने जनपद पंचायत में पर्याप्त जगह होने व नगर मुख्यालय के बीच में होने से पुरे जनताओं को जो सुविधाएं मिलेगी वह मिसाल होगी इस पर जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि को इस पर गंभीरता से लेते जिला प्रशासन को संज्ञान कर मार्ग प्रशस्त कराना चाहिए जिससे एक बेहतरीन पहल हो सके व जनपद पंचायत,नगर पंचायत के सामने गंदगी व पुराने खंडहर भवन जो है उसे भी मरम्मत व सफाई कर जगह पर वृक्षारोपण कर जगह को सुंदर बनाया जाना चाहिए,,नगर में बाजार हाट बाजार जो सोमवार का दिन पुरा रोड दुकानों व ग्राहको की भीड़ से जाम हो जाती है उस पर भी पहल कर नगर में होने वाली अनेक समस्याओं से सुविधाएं मिल सकती है