हनुमान जन्मोत्सव को धुमधाम से मनाया गया


डौंडीलोहारा,, हनुमान जयंती के पावन पर्व को हनुमान मंदिर रानी झमित कुंवर देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाजू हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव को बड़े धुम्रपान से मनाया गया, हनुमान भक्तो ने एक माह से तैयारी में लगे थे व यह मंदिर आस्था का प्रतीक बन गया है हर मंगलवार व शनिवार को यहां भक्तो की भीड़ लगी रहती है व यहां शिव शंकर की भी मुर्तियां है जहां महिलाओं व बच्चों की भीड़ रहती है आज सुबह से यहां हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ व मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था व रोड पर ध्वजा केशरिया भगवा झंडो की सजावट यहां से गुजरने वालों का ध्यान आकर्षित कर रही थी
व पंडाल पर हलवा लड्डू व शर्बत बाटी जा रही थी भक्तजनों की ऐसी भीड़ जो मानो सनातन धर्म की ऐसी मिसाल व सबसे बड़ी यहां की जो आश्चर्य चकित करने वाली बात की मंदिर को जो बेहतरीन रुप,पुजा ऐसी मिसाल जो पेश की है उसमें नगर के छोटे छोटे बच्चों की सहभागिता देखने लायक है व यहां मंदिर में रोजाना छोटे छोटे बच्चों ने जो कर दिखाया है वह आश्चर्य चकित करने वाली है
पिछले तीन माह से मंदिर के जीर्णोद्धार में जो मंदिर गणेश सिन्हा , गंभीर सिन्हा परिवार का यह मंदिर आज नगर में आस्था का प्रतीक बन गया है छोटे छोटे बच्चों ने ऐसी मिसाल सनातन धर्म व हनुमान जन्मोत्सव को मनाने में ऐसी भक्ति व बाहर से आए युवा महाराज जी के द्वारा पुजा हवन जो देखने लायक थी आज जो रोड पर जो भीड़ दिखी वह ऐतिहासिक थी