

रायगढ़ जिला का गौरव ” सुधांशु तिवारी “SEBI प्रथम श्रेणी अधिकारी” के सम्मान समारोह में शामिल हो छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़ टीम ने किया सम्मान।
रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़ के शिक्षक साथी श्री वेदप्रकाश तिवारी जी प्रशासकीय अधिकारी सह प्राचार्य, शासकीय प्रयास विद्यालय रायगढ़ के सुपुत्र सुधांशु तिवारी भूतपूर्व 10th स्टेट टॉपर छात्र, एवं 12th में सेकंड स्टेट टॉपर, आईआईटी खड़कपुर में एम.टेक. में गोल्ड मेडल, प्री कैम्पस सलेक्शन के तहत हनीवेल सॉल्यूशन कम्पनी में डिज़ाइन एवं मेकेनिकल इंजीनियर पद पर साढ़े तीन साल से कार्य करते हुए भारत सरकार, मानव संसाधन मंत्रालय, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) में प्रथम श्रेणी अधिकारी बनने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सहसचिव, बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव, नेतराम साहू जिलाध्यक्ष, नोहर सिंह सिदार जिला सचिव के नेतृत्व में संगठन परिवार की ओर से मिलकर बधाई देते हुए सम्मानित किया।
रायगढ़ जिला के यूथ रोल मॉडल के रूप में अपने आप को स्थापित करने हेतु संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मे क्रमशः गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री,श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सहसचिव,बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव,श्रीमती मंजू पुरसेठ प्रांतीय महिला प्रतिनिधि,नेतराम साहू जिलाध्यक्ष,श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख, भोलाशंकर पटेल जिला संयोजक, गुरुनाथ जांगड़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पंचराम यादव उपाध्यक्ष,लिंगराज बेहरा उपाध्यक्ष,नोहर सिंह सिदार जिला सचिव,श्रीमती रश्मि साहू कोषाध्यक्ष ,श्रीमती मंजू अवस्थी,विजय पटेल,भूपेश पंडा,सच्चिदानंद पुरसेठ जिला महासचिव,संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष-रायगढ़,गुरु चरण भगत ब्लॉक अध्यक्ष तमनार,लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे नगर अध्यक्ष रायगढ़,सुनील पटेल अध्यक्ष घरघोड़ा,खगेश्वर प्रसाद पटेल अध्यक्ष खरसिया,नरेंद्र चौहान अध्यक्ष पुसौर, रामनिवास मिरी तहसील अध्यक्ष लैलूंगा,भवन साय पोर्ते अध्यक्ष लैलूंगा,हेतराम पटेल कार्य. अध्यक्ष तमनार, सेवकराम मोहले जिला संगठन मंत्री,श्रीमती प्रेमा सिदार,श्रीमती सविता सिंह,श्रीमती माधुरी पटनायक,श्रीमती स्मिता मिश्रा,पालू राम सिदार,प्रमोद कुमार निकुंज,परसु राम खड़िया एवं अन्य ने शानदार उपलब्धि हेतु बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित किया है। इस सम्मान समारोह के अवसर पर विभिन्न शिक्षक/कर्मचारी संगठन से साथी पदाधिकारी भी शामिल हो पुत्र सुधांशु तिवारी को सम्मानित कर सहित उनके माता पिता को भी बधाई दिया।
उकताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़ से बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया है।