छत्तीसगढ़छुरियांडोंगरगढ़डौंडी

वार्ड क्रमांक 5पार्षद सुभद्रा टांडेकर स्वयं नाली सफाई में सहयोग की

डौंडीलोहारा नगर पंचायत नगर के वार्ड क्र. 05 में वार्ड पार्षद श्रीमती सुभद्रा टांडेकर द्वारा वार्ड का निरीक्षण कर नाली सफाई कराने तथा ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव करने हेतु सफाई प्रभारी को निर्देषित किया गया तथा स्वयं श्रीमती सुभद्रा टांडेकर द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ नाली सफाई किया गया एवं श्रीमती सुभद्रा टांडेकर द्वारा अपने वार्ड में 1 घण्टा श्रमदान कर नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने में सहयोग किया एवं वार्ड में पाईपलाईन का भी निरीक्षण किया गया जिससे वार्डवासियों को ग्रीष्मकालीन में पेयजल सुचारू रूप से प्रदाय किया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!