

डौंडीलोहारा,हड़ताली पंचायत सचिवों ने शनिवार को अपने आंदोलन के दौरान संचालक पंचायत विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध किया,,सचिवों ने कहा की वे किसी धमकी से डरने वाले नही है हम वही मांग रहे है जो स्वयं भाजपा ने चुनाव के समय देने का वादा किया था शुक्रवार को पंचायत सचिवालय द्वारा सचिवों को 24घंटे के अंदर काम पर लौटने का अल्टीमेटम देकर नही लौटने पर कार्यवाही की चेतावनी दी थी पंचायत सचिवों ने इसी दोनों आदेश की प्रतियां की होली शनिवार को डौंडीलोहारा जनपद के सामने डौंडीलोहारा जनपद के सभी सचिवों ने जलाई व पंचायत सचिवों में आक्रोश व गुस्सा थी व पंचायत सचिवों ने अपने हक व अधिकार की लड़ाई में खुब नारेबाजी की सचिवों में अटल मेनन, देवलाल मालेकर,खिलावन ठाकुर, महेन्द्र बगमरिया व सचिव संघ के पदाधिकारी ने कहा की हम वही मांग रहे है जो चुनाव से पहले भाजपा ने कही थी