BREAKING
नम्रता सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया शुभारंभ। भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज..
छत्तीसगढ़डौंडीलोहारादल्लीराजहराबालोदभिलाई

भैसबोड़ में जर्जर सी सी रोड की जांच एस डी ओ डौडीं के द्वारा किया गया

बालोद जिले में डौडीं जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैसबोड़ में खनिज न्यास निधी मद 12लाख राशि की जर्जर सीसी रोड का शिकायत छत्तीसगढ़ आर टि आई संघ के जिलाध्यक्ष द्वारा दिनांक 24/12/2024को जिला कलेक्टर के समक्ष शिकियत की गई थी जिसमें जिला कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत को जांच कर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया था

जिसमें जिला पंचायत डौडी जनपद पंचायत ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एस डी ओ जय प्रकाश चंद्राकर के द्वारा भैसबोड़ में जांच स्थल पर सी सी रोड का जांच किए जिसमें 349मीटर धर्राशाही व जर्जर सी सी रोड पर कार्यवाही कर आगे की जांच हेतू कागजी कार्यवाही को ऊपर भेजा व इस कार्यवाही के दौरान पूर्व सरपंच,पंच व गांव के ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा कागजी कार्यवाही को ऊपर भेजने की बात कही जानकारी में बता दे की कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाया गया था पर यहां पूर्व सरपंच ने बताया की इस खनिज न्यास निधी से रोड हमारे द्वारा ही बनाई गई जिसमें किसी ठेकेदार को नही दिया गया पर आज सवाल यह उठता है की रोड बनने के महज कुछ ही दिनों बाद सीसी रोड पुरी तरह जर्जर हो चुकी है ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने बताया बड़ी गाड़ी व हाईवा के चलने से सड़क जर्जर हो गया है

Back to top button
error: Content is protected !!