कांग्रेस के पार्षद ने नगर पंचायत के शुरुवाती गतिविधियों पर नाराजगी व्यक्त की


बालोद जिला में डौंडीलोहारा की राजनीति अहम स्थान रखती है नगर पंचायत चुनाव का महासंग्राम के जीत व विजयी,राजतिलक,शपथ ग्रहण के इस प्रक्रिया के बाद नगर अध्यक्ष निवेन्द सिंह टेकाम के द्वारा 19टेंडर निरस्त की खबरों को बड़ी प्रमुखता के साथ उछाला गया था जिस पर पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी, वर्तमान पार्षद राजेन्द्र निषाद,किशोर दिवान ने नराजगी व्यकत कर नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश बंजारे इस बारे में सच्चाई जानने की कोशिश की तो सामने आया की यह सब मनगढ़त बाते है व नगर पंचायत में परिषद का चुनाव बैठक व पी आई सी मेंबर का गठन न होना उससे पहले नगर अध्यक्ष द्वारा एकाधिकार का प्रयोग कर 19टेंडरनिरस्त की बेबुनियाद खबरे नगर पंचायत की छवि को धुमिल करने जैसी बात है व कांग्रेस से अभी चार पार्षद नगर पंचायत में नगर के विकास के लिए अपना दायित्व निभाएगे व राजेन्द्र निषाद व किशोर दिवान ने कहा की हमारा उद्देश्य नगर का बेहतरीन विकास है व जो गलत व निति सिद्धांत के विपरित है उसका खुला विरोध किया जाएगा और यह जो नगर पंचायत की छवि धुमिल करने जैसी साजिश रची गई इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत की छवि धुमिल हुई है व उस नगर पंचायत के हम जनप्रतिनिधि है व हमारा कर्तव्य व अधिकार व दायित्व है की ऐसे मनगढ़ंत बेबुनियाद बातों का खुला विरोध कर कटघरे में खड़ा करना हमारा फर्ज है व कल हुए पी आई सी गठन पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की भाजपा कांग्रेस पार्टी को निति सिद्धांत की बाते जानने व पहल करने को कहती है पर अभी वर्तमान में नगर में भाजपा मंडल व वार्ड क्रमांक 3में निर्दलीय विजयी प्रत्याशी जिन्हे 6साल के लिए निलंबित कर दिया गया है व विजयी रैली में महज दो घंटे में भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ रैली में शामिल हो गए ऐसी ही निति सिद्धांत है भाजपा की जब भाजपा के पास पूर्ण बहुमत व भाजपा पार्षद है पर आज भाजपा को एक निर्दलीय पार्षद जो 6साल के लिए निलंबित है उन्हे पी आई सी का मेंबर सदस्य बना दिया गया है इससे बड़ा दुर्भाग्य व निराशाजनक बात क्या हो सकती है*