दल्लीराजहराभिलाईमोहला-मानपुरराजनंदगाँवरायपुर
हुलसा साहू बनी साधना प्लस न्यूज की जिला ब्यूरो चीफ


बालोद :- बालोद जिला अंतर्गत आने वाला नगर पंचायत डौंडीलोहारा निवासी हुलसिया साहू को साधना प्लस न्यूज नेशनल चैनल के बालोद जिला प्रमुख नियुक्त किया गया। जो विगत 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करते आ रही है,जिसमें प्रशासनिक गतिविधियां,और नगरीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायत क्षेत्रों का काफी अनुभव रहा है,
बालोद जिला प्रमुख बनने पर पूरे जिले के राजनीतिक,सामाजिक,और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।