डेविड बारले सेमरडीह सरपंच के सिंहासन पर जमाया कब्जा

बालोद जिले के डौंडीलोहारा मुख्यालय व विकास खंड के अंतर्गत ग्राम रायपुरा निवासी डेविड बारले जो राजनीतिक जीवन कालेज से शुरु कर समाजसेवा को अपना उद्देश्य बनाकर लगातार क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर कार्यकर्ता बनकर निरंतर जन सेवा से जुड़े रहे जिसका सीधा लाभ क्षेत्र में अनेक पदों में सूशोभित रहे व परिवार की धर्म पत्नी मिली बारले भी जनप्रतिनिधि बनकर दायित्व का निर्वहन किया

डेविड बारले निरंतर भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नेता बनकर डौंडीलोहारा मंडल अध्यक्ष के दावेदारों में भी रहे व समान्य कार्यकर्ता बनकर निरंतर क्षेत्र के लोगों की सेवा शासन के महत्व पूर्ण योजनाओं को दिलाकर क्षेत्र में अलग ही पहचान बनाई,,इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत सेमरडीह से डेविड बारले ने ग्राम पंचायत सरपंच बनकर गांव की जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया डेविड बारले ने कहा की जिस प्रकार से गांव की जनता ने मुझ पर भरोसा किया है उस पर खरा उतरकर अपने सारे दायित्वों का निर्वहन करुंगा व मेरी पहली प्राथमिकता सड़क,बिजली,पानी की समस्या को दूर करना है मोदी सरकार के डबल इंजन सरकार में विकास के लिए सदा प्रयत्नशील रहुंगा ,,शिक्षा के क्षेत्र में अलग ही रुपरेखा तैयार कर गांव के स्कुल बच्चों के लिए योजना तैयार करने की बात कही,सरपंच डेविड बारले को 20वर्षो से क्षेत्र की भौगोलिक व समस्याओं से भलि भांति जानकार है व पंचायत के हर प्रक्रिया को बखुबी जानते है जिसका सीधा लाभ सेमरडी पंचायत को मिलेगा व डेविड बारले ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वचछता अभियान,मोदी गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को लोगों को लाभ दिलाने हर संभव प्रयत्न रहने की बात कही,, सरपंच डेविड बारले किसानों को लाभ दिलाने कृषि के क्षेत्र के हर योजना को गांव में लाने व लोगों को दिलाने का प्रयास करने की बात कही,,सेमरडीह की सबसे बड़ी समस्या शिक्षा व गांव में खेल-कूद का मैदान न होना इस दिशा में सरपंच डेविड बारले के लिए इस समय सत्ता सरकार के डबल इंजन में कमियों को दूर करने की है