BREAKING
नम्रता सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय का किया शुभारंभ। भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... भाजपा की जिला बैठक मोहला मे संपन्न... पंचायत सचिवों की हड़ताल का 18दिन पूर्ण फिर भी शासन से कोई पहल नहीं जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह जनजाति भाइयो की अन सूची 5और अन सूची 6की जमीन सुरक्षित-अमीत शाह *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... *ग्राम पंचायत मोहला के सरपंच असहाय वृद्धा महिला के अंत्येष्टि मे पहुँच कर किया श्रद्धांजलि अर्पित। *... जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज.. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यलय का शुभारंभ व पूजा प्रवेश आज..
कुसुमकसाछत्तीसगढ़डौंडीलोहारादल्लीराजहराभिलाई

कहवा अर्जुन वृक्ष की खुलेआम कटाई का जिम्मेदार कौन

बालोद,,

,जिला बालोद में आज चारों ओर खुलेआम जंगलो के भीतर व सड़क किनारे कहवा अर्जुन वृक्ष की बेधड़क कटाई कर परिवहन किया जा रहा है

शासन-प्रशासन एक ओर पर्यावरण की संरक्षण व संवर्धन के लिए सतत प्रयास रत है पर एक ओर लकड़ी माफिया शासन द्वारा प्रतिबंध कहवा अर्जुन वृक्ष की बेधड़क कटाई पर मौन व्रत है नतीजा लकड़ी माफियाओं द्वारा कहवा की कटाई कर जिला मुख्यालय बालोद में सुबह ट्रेक्टर व बड़ी गाड़ियों में भरकर जिला मुख्यालय के बड़े आरामिलों में खपाई जा रही है

शासन प्रशासन आखिर कार्यवाही करने से क्यों दूरी बनाती है व जो किसान घरेलु कार्य के लिए कटाई करते है उस पर कार्यवाही कर अपना कार्य को बड़ा कार्यवाही का अंजाम बताकर वाहवाही लेती है इस संबध में वन परिक्षेत्र अधिकारी से चर्चा करने पर बताया की ऐसे मामलो पर कटाई के परिप्रेक्ष्य में राजस्व विभाग का दायित्व होता है व परिवहन करते समय कार्यवाही करने का अधिकार रहता है पर किसान ऐसे मामलों पर जब कटाई का आदेश परमिशन लेने के समय सारे नियम थिथिल बन जाते है तो कही किसानों को दर दर भटकना पड़ता है

आज बालोद के आसपास जगन्नाथ पुर सांकरा,पैरी,कोंहगाटोला,गुंडरदेही क्षेत्र, दल्ली राजहरा,डौडीं, गुरुर जिला में कहवा अर्जुन वृक्ष की बेधड़क कटाई ने सवालिया निशान लगा दिये है अभी कुछ हि दिनों में देवरी तहसील के अंतर्गत तहसीलदार द्वारा फरदफोड़ व भंडेरा में कहवा अर्जुन वृक्ष की कटाई पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते 30वृक्ष पर कार्यवाही की जिससे लकड़ी माफियाओं में भंगदर मच गई ग्राम वासियों की शिकायत पर राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एस डी एम बघेल द्वारा कार्यवाही के आदेश पर देवरी तहसीलदार ने त्वरित कार्यवाही किये

Back to top button
error: Content is protected !!