BREAKING
भाजपा पार्षद पुष्पा ईश्वर साहू ने शाला का किया निरीक्षण जस गीत    ...सुविचार.... साहू समाज का किया सम्मान टिचर्स एसोशिएशन ने वित्त मंत्री को भेजा मांग पत्र - चमरूटोला में पुलिया निर्माण से खुला विकास का रास्ता - चमरूटोला में पुलिया निर्माण से खुला विकास का रास्ता - चमरूटोला में पुलिया निर्माण से खुला विकास का रास्ता स्व.लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला मे छात्रों कोपत्रकारिता के संबंध मे दी गई जानकारी।जि... भाजपा स्थापना दिवस एवं अम्बेडकर जयंती की  तैयारी को लेकर भाजपा मंडल मोहला की बैठक सम्पन्न... भाजपा स्थापना दिवस एवं अम्बेडकर जयंती की  तैयारी को लेकर भाजपा मंडल मोहला की बैठक सम्पन्न...
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदरायपुर

दल्लीराजहरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 में आया पानी का संकट,जिम्मेदार कौन…पढ़िए पूरी ख़बर

जिम्मेदार कौन मोहल्ले के कुछ व्यक्तियों द्वारा टुल्लू पंप लगाकर पानी भरने वाले।

या फिर पानी की समस्या को देखते हुए नगर पालिका द्वारा कार्यवाही नहीं करने वाले अधिकारी अध्यक्ष, व वार्ड पार्षद ।

दल्लीराजहरा:-

नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 कच्चे दफाई में आया पानी का संकट
पेयजल की आपूर्ति सवेरे 5 बजे से शाम को 6 बजे तक लगातार होती है। बीच में थोड़ी-बहुत देर के लिए ही कोई नलकूप बंद होता
दल्लीराजहरा नगर पालिका की पेयजल सप्लाई से अधिकांश मोहल्लों में पानी पहुंच पाता है।

लेकिन मोहल्ले के कुछ महान और आत्मीय  लोगों के द्वारा अपने घर में टुल्लू पंप( मोटर )के जरिए पाइप लाइन से पानी खींचते है। जिसके कारण अन्य लोगों के घरों तक पानी का प्रेशर नहीं आ पाता।

जिसके कारण टुल्लू पंप से पानी भरने वाले को ही पानी मिल पाता है।
और अधिकांश लोगों को पानी की समस्या से रोज सुलझना पड़ता है।

वार्ड वासी नगर पालिका से पाइप लाइन से अपने अपने घरों में नल लगवाए है जिसका नल जल कर नगर पालिका में 60 रुपए प्रति माह के हिसाब से जमा किया जाता है।

टुल्लू पंप लगाकर पानी भरने से वार्ड क्रमांक 14 कच्चे दफाई मोहल्ले के अन्य लोगों के घरों में पानी का सप्लाई बंद हो जाता है।
जिसके कारण लोग पीने के पानी के साथ साथ घर में पानी से होने वाली जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे है।


वार्ड पार्षद चंद्र प्रकाश सिन्हा को मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा मोटर लगाकर पानी भरने की शिकायत किया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद के शपथ ग्रहण के पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षद कच्चे दफाई मोहल्ले में आए और इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने की अपील मोहल्ले वासी द्वारा किया जा रहा है।

अगर जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया ।
तो शपथ ग्रहण के पश्चात ही  वार्ड पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ बालोद कलेक्टर ऑफिस जनदर्शन में शिकायत दर्ज करवाया जाएगा। की समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है करके।

टुल्लू पंप लगाने वाले के ऊपर पाबंद लगाया जाए।और उन्हें सख़्त से सख़्त हिदायत दिया जाए।
अगर पकड़े जाते है भविष्य में मोटर टुल्लू पंप लगाते तो नल कनेक्शन को हमेशा के लिए बंद किया जाए और दोबारा कनेक्शन उसे नहीं दिया जाए।



और अगर ये नहीं कर सकते तो तो कच्चे दफाई में रोज एक नगर पालिका वाला टैंकर भेजवाए जिससे पानी की समस्या दूर हो।
बाकी सब समझदार है।
मोबाइल के द्वारा व्हाट्सअप   जैसे सोशल मीडिया के जरिए समाचार सबके पास जाता है। और सब पढ़ते भी है।

तो यही समाचार को पढ़कर नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद से आग्रह है कि  अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करे।

शिकायत पत्र देंगे तब कदम उठाएंगे । अगर ऐसा है तो शिकायत पत्र भी दे दिया जाएगा।
तब तो समस्या का हल होगा न।

Back to top button
error: Content is protected !!