BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदरायपुर

नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में राज्य शासन द्वारा विभिन्न विकास कार्यों हेतु 5 करोड़ 40 लाख रूपयों की निविदा।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर,नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं समस्त ठेकेदारों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ खोली गई

दल्लीराजहरा:-

नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में राज्य शासन द्वारा विभिन्न विकास कार्यों हेतु 5 करोड़ 40 लाख रूपयों की निविदा 18 नवंबर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर, नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं समस्त ठेकेदारों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ खोली गई।


   इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने बताया कि नगर पालिका के विभिन्न विकास कार्यों हेतु अधोसंरचना मद से 2 करोड़ 99 लाख रुपये, 15 वित्त आयोग से 1 करोड़ 72 लाख रुपए एवं 15 वित्त आयोग मद से 68 लाख रुपयो की लागत से नगर के समस्त वार्डों में सीसी रोड,नल निर्माण कार्य,  एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्यों हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी I उक्त निविदा के पहुंचने के अंतिम तिथि 18 नवंबर को दोपहर 3:00 तक एवं निविदा खोलने का समय 4:00 से था ।


    मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर  ने बताया कि निविदा को पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने के लिए निविदा खोले जाने के दौरान निविदा में भाग लेने वाले समस्त ठेकेदारों को आमंत्रित किया गया था और ठेकेदारों के समक्ष निविदा खोली गई ताकि किसी भी ठेकेदार को आपत्ति ना हो।

Back to top button
error: Content is protected !!