नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में राज्य शासन द्वारा विभिन्न विकास कार्यों हेतु 5 करोड़ 40 लाख रूपयों की निविदा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर,नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं समस्त ठेकेदारों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ खोली गई।
दल्लीराजहरा:-
नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में राज्य शासन द्वारा विभिन्न विकास कार्यों हेतु 5 करोड़ 40 लाख रूपयों की निविदा 18 नवंबर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर, नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं समस्त ठेकेदारों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ खोली गई।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने बताया कि नगर पालिका के विभिन्न विकास कार्यों हेतु अधोसंरचना मद से 2 करोड़ 99 लाख रुपये, 15 वित्त आयोग से 1 करोड़ 72 लाख रुपए एवं 15 वित्त आयोग मद से 68 लाख रुपयो की लागत से नगर के समस्त वार्डों में सीसी रोड,नल निर्माण कार्य, एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्यों हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी I उक्त निविदा के पहुंचने के अंतिम तिथि 18 नवंबर को दोपहर 3:00 तक एवं निविदा खोलने का समय 4:00 से था ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने बताया कि निविदा को पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने के लिए निविदा खोले जाने के दौरान निविदा में भाग लेने वाले समस्त ठेकेदारों को आमंत्रित किया गया था और ठेकेदारों के समक्ष निविदा खोली गई ताकि किसी भी ठेकेदार को आपत्ति ना हो।