राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें: कलेक्टर समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश।
राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें: कलेक्टर समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश।
उत्तम साहू
बालोद:-
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें। जिससे की आम जनता को राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। श्री चन्द्रवाल संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने शासन की विशेष प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि आम जनता के राजस्व संबंधी सीमांकन आदि प्रकरणों के निराकरण हेतु आवेदन राजस्व न्यायालयों के अलावा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी आवेदन लेने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। जिससे कि आम नागरिकों को अपने राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए सहुलियत हो सके।
उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदकों को प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। श्री चन्द्रवाल ने सभी राजस्व अधिकारियों को आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसका समुचित प्रचार-प्रसार कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अनुविभाग एवं तहसीलवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने भू-अर्जन, नक्शा बाटंकन, सीमांकन, त्रुटि सुधार आदि के प्रकरणों के अलावा राजस्व अधिकारियों के वन्य ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु की जा रही प्रक्रिया के अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य की समीक्षा ली। श्री चन्द्रवाल ने राजस्व अधिकारियों को आम जनता के समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें सहुलियत प्रदान करने हेतु पूरी निष्ठा के साथ बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर एवं पूजा बंसल सहित सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।