नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
35 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 3 आवेदन निराकृत किए गए।
दल्लीराजहरा :-
नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग महानदी भवन नया रायपुर के निर्देशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है l आज से आने वाले 12 दिनों तक नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी वार्ड वार्ड दस्तक देंगे l आज शनिवार से वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 मे नगर पालिका दल्ली राजहरा के अधिकारी कर्मचारी जन समस्या निवारण शिविर वार्ड क्रमांक 1 दुर्गा मंच मे वार्ड क्षेत्र के नागरिकों की जन समस्या से अवगत हुए।
आज शिविर में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें मांग 28 एवं शिकायत 07 प्राप्त हुए l जिसमें 03 आवेदन निराकृत किए गए ।
“जन समस्या निवारण पखवाड़ा “में स्थानीय नागरिक समस्याएं यथा -नल कनेक्शन,राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तिया,अनापत्ति प्रमाण पत्र,नामांतरण, रोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी का ना आना नालियो/ गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म में पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पटना, स्ट्रीट लाइट के मरकरी/ बल्ब / ट्यूब का बंद रहना आदि समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जाएगा l उक्त शिविर में करदाता को अपने कर भुगतान करने की सुविधा रहेगी।
वार्डों में इन स्थानों पर लगाए जाएंगे शिविर :-
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर के साहू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 और 2 के लिए 27 जुलाई को शिविर वार्ड क्रमांक 1 दुर्गा मंच , वार्ड क्रमांक 3, 4,5 के लिए 29 जुलाई शिविर वार्ड क्रमांक 3 पुराना स्टेट बैंक के पीछे मंच, वार्ड क्रमांक 6,7 के लिए 30 जुलाई शिविर स्थल वार्ड क्रमांक 6 नारायण होटल के पीछे मंच,वार्ड क्रमांक 8, 9 के लिए 31 जुलाई शिविर स्थल वार्ड क्रमांक 9 दुर्गा मंच के पास, वार्ड क्रमांक 10,11, 12 के लिए 1 अगस्त शिविर स्थल वार्ड क्रमांक 11 साहू किराना के पीछे मंच,वार्ड क्रमांक 14 15 के लिए 2 अगस्त शिविर स्थान वार्ड क्रमांक 14 शहीद चौक दुर्गा मंच, वार्ड क्रमांक 16,17 के लिए 3 अगस्त शिविर स्थान वार्ड क्रमांक 17 शीतला मंदिर के पास मंच, वार्ड क्रमांक 18, 19 के लिए 5 अगस्त शिविर स्थान वार्ड क्रमांक 18 राजाबाड़ा मंच, वार्ड 13, 20, 21 के लिए 6 अगस्त शिविर स्थान वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौक दुर्गा मंच,वार्ड क्रमांक 22, 23 के लिए 7 अगस्त शिविर स्थान वार्ड क्रमांक 23 सर्कस ग्राउंड मंच,वार्ड क्रमांक 24,25 के लिए 8 अगस्त शिविर स्थान वार्ड क्रमांक 24 राधा कृष्ण मंदिर मंच, एवं वार्ड क्रमांक 26, 27 के लिए 10 अगस्त शिविर स्थान वार्ड क्रमांक 27 सतनाम मंच मे जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।
जन समस्या निवारण पखवाड़ा संबंधी कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निकाय के रामगोपाल चंद्राकर स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं शिवजी प्रसाद लेखपाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है lसाथ ही नगर पालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने शाखा से संबंधित समस्त जानकारी दस्तावेज आवेदन प्रारूप के साथ सुबह 10:00 बजे से 3:00 तक शिविर स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
आज जनसमस्या निवारण शिविर मे नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर. के.साहू, पार्षद शिवांगी ध्रुव, पार्षद ममता नेताम, भाजपा दल्ली राजहरा मंडल महामंत्री रामेश्वर साहू, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मुस्ताक अहमद एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे ।