आदिवासी क्षेत्र को फिर से रेल सुविधा के लिये कर रहे है वंचित।
कब पूरी होगी मांग
जिसका इन्तजार कर रहे आदिवासी जिले के ग्रामीणजन
मोहला :- जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने
। राजनांदगांव से पृथक होकर अस्तित्व में आया नवगठित जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जो कि विकास के लिए हमेशा से उपेक्षित व पीड़ित रहा है। शासन व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा आदिवासी अंचल व आदिवासी लोगो के हितों की बात बड़े बड़े दावों के साथ कि जाती है।
क्षेत्र में विकास रोजगार व सर्वांगीण विकास के लिए अंचल की आमजनता के द्वारा डोंगरगढ़, छुरियाँ, अम्बागढ़ चौकी, मोहला, मानपुर से गड़चिरोली, चंद्रपुर तक नए रेल लाइन व रेल सुविधा की मांग लम्बे अरसे से की जा रही है, जिसका रेल मंडल नागपुर मुख्यालय द्वारा सभी सर्वेक्षण भी किया जा चुका है।
बावजूद इसके अब तक इस रेल परियोजना को स्वीकृति नही मिल पाई है। इस विषय पर जिला विकास मोर्चा अम्बागढ़ चौकी ने पूर्व में भी शासन को मांग पत्र प्रेषित करने के साथ ही समय समय पर शासन को अवगत भी कराया जाता रहा है। मोर्चा के पदाधिकारील मोहन पटेल, दिनेश ताम्रकार, शोभासंकर त्रिपाठी, विजय वैष्णव, रमेश त्रिपाठी, देवांश शर्मा ने आदिवासी अंचल से रेल लाइन व रेल सुविधा देने शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की पुरजोर मांग है।