BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदमोहला-मानपुर

थाना मोहला मे आहुत हुई शांति समिति की बैठक..

थाना मोहला मे आहुत हुई शांति समिति की बैठक..

मोहला :-जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने

जिलापुलिस अधिक्षक वॉय पी सिंग ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक मंयक गुर्जर ,पीताम्बर पटेल,यस डी ओ पी अर्जुन कुर्रे के
निदेर्शानुसार मोहला थाने मे थानाप्रभारी कपिलदेव चन्द्रा के मार्गदर्शन मे ग्रामवासियो की बैठक रखी गई। जिसमे ग्राम सुरक्षा समिति गठन की गईतथा तीज, त्यौहार , व ग्राम मे आयोजित कार्यक्रम को शांति पूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिये गये।

गांवमे कानून व्यवस्था को बनाये ऱखने के लिये पुलिस की मदद करने तथा सडक मे आकस्मिक दुर्घटना होने पर आपसी सद्भभाव व भाईचारा बनाने के लिये कहा गया..l पुलिस के आने के पू़र्व घटना स्थल मे आवेश मे आकर अन्य कदम न उठाये ,जब तक शांति व्यवस्था बनाये रखे
इस अवसर पर….

नारायण लाल खंडेलवाल,रामल्वरूप खडेंलवाल. योगेन्द्र सिंगने,जितेन्द्र जैन,योगेश खंडेलवाल,,लक्ष्मीनायण गुप्ता,, प्रदीप कुमार,देवप्रसाद नेताम, हर्षसाहु, अंकुश निषाद, रानू,नीतिन लोन्हारे, शशिभूषण सोनी,गोपाल कौशिक, सावित्री नेताम, पदमा पदमाकर, मो़सलीम खान आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!