युवा कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
युवा कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
कुछ दिनों पूर्व जो बलोदाबजार में उग्र हिंसा हुई थी जिसमे
दुर्भावना वश कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता युवा कांग्रेस, एनएसयूआई पदाधिकारियों पर एफआईआर कार्यवाही कि जा रही है जिसके विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस एवम जिला युवा कांग्रेस के निर्देश पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने अपने साथियों के साथ जाकर विरोध स्वरूप एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा एवम मांग की है की इस मामले में युवा कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है अतः उन्हें परेशान प्रताड़ित करना बंद करे अन्यथा आने वाले समय में युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी ।नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अयान अहमद ने कहा कि बालोदाबजार में जो हिंसा हुई उसकी हम निंदा करते है जो दोषी है सरकार उन पर कारवाही करे निर्दोष लोगो को परेशान करना बंद करे
युवा कांग्रेस जिला सचिव नीरज साहू ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को द्वेषपूर्ण तरीके से फसाने की साजिश की जा रही है ज्ञापन सौंपते वक्त युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजहरा अयान अहमद ,जिला युवा कांग्रेस सचिव नीरज साहू ,हेमंत पटेल , राज साहू आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।