छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

अघोषित विद्युत कटौती व विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा के द्वारा एसडीएम कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

अघोषित विद्युत कटौती व
विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा के द्वारा एसडीएम कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

दल्लीराजहरा:-

प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा राज्य सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दरों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है तथा प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश की आम जनता व किसान परेशान है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के इन जन विरोधी नीतियों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा एसडीएम कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।ज्ञात की हो कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पूरे समय राज्य में बिजली नहीं दे पा रही है। ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में 8% की बढ़ोतरी किया है। स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ता को लूटने की तैयारी भाजपा सरकार कर रही है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विषम परिस्थिति में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था जिससे 5 साल में उपभोक्ताओ का 40 से 50 हजार तक की बचत हुई थी। पिछले 6 माह में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है । कोई ऐसा दिन नहीं होता जब बिजली दो-चार घंटे के लिए बंद ना हो। रात में भी बिजली की स्थिति घंटे तक गोल रहती है।भाजपा सरकार के द्वारा आम जनता के मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रहे हैं।

कांग्रेस सरकार के दौरान 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी गर्मी के दिनों में मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी किया जाता था और आम जनता को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाती थी। कांग्रेस की सरकार के दौरान बिजली आपूर्ति निर्वाध गति से चले इसके लिए ट्रांसफार्मर के पावर बढ़ाए गए थे। नए ट्रांसफार्मर लगाए गए थे।
भाजपा की सरकार में 6 माह में ही बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। आम जनता एवं किसानों पर बिजली कटौती और बिजली के दामों में बढ़ोतरी से आर्थिक नुकसान एवं किसानी कार्य में रुकावट हो रही है।धरना प्रदर्शन को अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अशोक बांबेश्वर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिबू नायर, विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा, कार्यकारी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सेवादल संतोष पांडे,सचिव जिला कांग्रेस कमेटी युवराज साहू ने संबोधित किया। मंच संचालन ब्लॉक महामंत्री विवेक मसीह ने किया । तदपश्चात छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस कमेटी संगीता नायर, विजय जोगदंड, के. ईश्वर राव, हीरालाल पवार ,जगदीश श्रीवास, सुदामा शर्मा, स्वप्निल तिवारी ,चंद्रप्रकाश सिन्हा ,रुखसाना बेगम, विजयलक्ष्मी, श्रुति यादव, के जयलक्ष्मी, सरस्वती साहू,परितोष हंसपाल,आकाश सिंह, अजय नोन्हारे,प्रदीप कुमार, रामू शर्मा, विल्सन मैथ्यू ,रूबी एंथोनी जितेंद्र मेश्राम,नोमेश रामटेके,जावेद खान, गुणवंत राव एवं कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!