युवा नेता श्याम जायसवाल के नेतृत्व में बालोद आभार रैली एवं जुलूस में दल्ली राजहरा से 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए
युवा नेता श्याम जायसवाल के नेतृत्व में बालोद आभार रैली एवं जुलूस में दल्ली राजहरा से 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए
दल्लीराजहरा :-
कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग की प्रचंड बहुमत से विजय पर जिला अध्यक्ष पवन कुमार साहू की ओर से भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद का विशाल विजय जुलूस बालोद में हजारों जन समुदाय के बीच निकाल गया l जिसमें सम्मलित होने के लिए बालोद जिला के भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता बालोद में पहुंचे थे l बालोद की जनता ने भी अपने प्रत्याशी भोजराज नाग को अपने पलकों पर बिठाया तथा जगह-जगह उन्हें आरती कर पुष्प हार पुष्प पहना कर गुलाल लगाया गया तथा मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया l माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी जिंदाबाद , भोजराज नाग जिंदाबाद , भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के उद्घोष से पूरा बालोद गूंज उठा ।
भाजपा वरिष्ठ नेता यशवंत जैन पवन साहू जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया l सांसद भोजराज नाग ने सभी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के कठिन मेहनत और लगन से आज मुझे यह विजय श्री प्राप्त हुआ है l यह सब आप लोगों की मेहनत और मोदी जी के लक्ष्य का नतीजा है l आप लोगों ने इन तीन महीना में अपने घर का काम को छोड़कर कड़ी मेहनत की है उसे भूलाया नहीं जा सकता।
चुनाव प्रचार में घर-घर मोदी जी के और भारतीय जनता पार्टी के संदेश को पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती पूर्ण कार्य था , अपने घर से कई किलोमीटर दूर कड़ी धूप में इन कार्यकर्ताओं ने गांव गांव में भी जाकर प्रचार प्रसार किए हैं l इन्होंने चुनौती पूर्ण कार्य को सहर्ष स्वीकार किया है और इन्होंने बखूबी निभाया है, यह भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है l एक बार फिर आप सभी को मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने , भारतीय जनता पार्टी की जीत और कांकेर लोकसभा में मेरे जीत पर आप सबको हार्दिक बधाई l मैं बालोद आकर बालोद की जनता का आप सभी के बीच आपका प्यार पाकर धन्य हो गया l
दल्ली राजहरा से विजय जुलूस में शामिल होने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी युवा नेता श्याम जायसवाल के नेतृत्व में 100 कार्यकर्ताओं आभार रैली में शामिल हुए भोजराज नाग को दल्ली राजहरा आने की निमंत्रण दिया है।
उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र दल्ली राजहरा आकर दल्ली राजहरा के जनता का भी आभार व्यक्त करूंगा l
दल्ली राजहरा से विशाल विजय जुलूस में सम्मिलित होने के लिए मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी महामंत्री महेंद्र सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजीव सिंह ,संजय सिंह टी ज्योति अनीता कुमेटी सुभद्रा ठाकुर किरण सिन्हा रमणी बाग राकेश शर्मा विजय सिंह बालोद पहुंचे थे l