मुख्यमंत्री के निजी सचिव तुलसी कौशिक पहुचे युवा नेता जयदीप गुप्ता के निवास व्यापारी संघ व सामज के लोगो ने रखी अपनी मांग….

बालोद जिले के नाम को संयुक्त रूप से बालोद-दल्लीराजहरा जिला करने की मांग।
राजहरा व्यापारी संघ व विभिन्न समाज के लोगों ने अपनी मांग को लेकर सौपा ज्ञापन।
दल्लीराजहरा-
मुख्यमंत्री के मित्र व निजी सचिव तुलसी कौशिक दल्ली राजहरा आगमन हुआ वे भाजपा युवा नेता जयदीप गुप्ता के निवास पहुँचे इस दौरान तुलसी कौशिक के साथ भाजपा के युवा नेता लालनिवेन्द्र सिंह टेकाम व सतीश अग्रवाल भी उपस्थिति थे। निज सचिव तुलसी कौशिक से व्यापारी संघ का प्रतिनिधि मंडल व विभिन्न समाज के लोगो ने मुलाकात कर अपनी मांग रखा है।इस दौरान राजहरा व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से उपाध्यक्ष अशोक लोहिया,महामंत्री संदीप गोगड़ व चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन व आशीष लालवानी ने श्री कौशिक को बताया की जिले की सबसे बड़ी आबादी वाला नगर राजहरा जिसके लौह अयस्क की खदानों से करोड़ो का राजस्व शासन को मिलता है।

आज अपने अस्तित्व को बचाने में लगा है।विकास व रोजगार ना होने से लोग पलायन को मजबूर है। नगर को विकास पथ में लाने के लिए उसे उसके हक का सम्मान मिलना चाहिए आप मान. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बालोद जिले के नाम को संयुक्त रूप से बालोद-दल्लीराजहरा जिला करने की मांग उन तक प्राथमिकता से पहुचाये जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से अपनी एक्समांग को मुख्यमंत्री तक पहुँच जल्द भेट मुलाकात कर सभी मांग पर चर्चा की बात कहीं। राजहरा व्यापारी संघ द्वारा केंद्रीय विद्यालय अतिशीघ्र चालू किया जाये , 270 एकड़ भूमि का निःशुल्क पट्टा या रियाती दर प्रदान किया जाये,

लघु उद्योग 20 एकड़ जमीन आबंटित किया जाये , जमीन रजिस्ट्री को सरलीकरण व निःशुल्क किया जाए, बाईपास सड़क का निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाये , खनिज न्यास राशि का 50% दल्ली राजहरा में खर्च किया जाये, 100 बिस्तर अस्पताल जल्द चालू किया जाये जैसी मांग को राजहरा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने रखी है साथ ही साहू समाज के अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने निर्माण कार्य के लिए अनुदान मंगा है।

तुलसी कौशिक व लालनिवेन्द्र सिंह टेकाम के आगमन में भाजपा नेता सुरेश जायसवाल,विशाल मोटवानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा स्वाधीन जैन,सोमेश साहू, मनोज दुबे, वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता,अजयअग्रवाल,राजेश पटेल,आशीष लालवानी,विजय भान सिंह, हितेश कुमार , आलोक जैन, संदीप गोगड़, महावीर चोपड़ा,अमित जायसवाल,निखिल शर्मा, अर्जुन, पुनीत, अभिजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
स्मृति चिन्ह प्रदान किया – यादगार पल को संजोने के लिए गुप्ता परिवार के मुखिया व छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने निज सचिव तुलसी कौशिक को स्मृति चिन्ह भेंट किया इस दौरान डोंडीलोहारा विधानसभा के दिवंगत पूर्व विधायक लाल महेंद्र टेकाम व नीलिमा टेकाम के सुपुत्र लाल निवेन्द्र टेकाम का भी सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर शेषनाथ गुप्ता ने किया। इस दौरान परिवार के सुरेश गुप्ता,शेखर गुप्ता,नवदीप गुप्ता व जयदीप गुप्ता उपस्थित थे।
