छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने  शहीद दिवस मनाकर किया शहादत का सम्मान।

छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने शहीद दिवस मनाकर किया शहादत का सम्मान।

दल्लीराजहरा:-


“कभी वो दिन भी आएगा
जब अपना भी राज देखेंगे
अपनी ही जमी होगी
अपना ही आसमान होगा l
शहीदों के चिताओं पर
लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का
बाकी यही निशा होगा l “

जगदंबा प्रसाद मिश्र किया कविता आज दल्ली राजहरा
मजदूर आंदोलन के नाम पर दल्ली राजहरा 2 और 3 जून 1977 को विश्व के मानचित्र पर आया था l वह ऐसा समय था जब मजदूरो के द्वारा ठेकेदार के समझौता से मुकरने के विरोध में आंदोलन किया गया था l उस आंदोलन में राज्य सरकार के द्वारा निहत्थे मजदूरों पर अंधाधुंध गोली चला दी गई थी l जिसमें  एक बालक सहित 11 लोग उसे गोलीबारी में शहीद हुए थे l
घटनाक्रम इस प्रकार से था l केंद्रीय सहायक श्रम आयुक्त माइंस ठेकेदार और मजदूरों के बीच  झुग्गी मरम्मत के नाम पर ₹100 देने के लिए 31 मई 1977 को शाम 5:00 बजे समझौता हुआ था l लेकिन 1 मई को ठेकेदार के द्वारा समझौता से मुकर गया l इसके विरोध में छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के मजदूर शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ ऑफिस के पास एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे थे l लगभग 4000 मजदूरों के बीच 2 जून और 3 जून के मध्य रात्रि लगभग 2:45  बजे स्थानीय  पुलिस प्रशासन के द्वारा उस प्रदर्शन स्थल से शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी को जबरदस्ती उठा कर ले जाया गया और कुछ समय बाद प्रदर्शन स्थल पर बैठे मजदूरों पर अंधाधुंध गोली बरसा दी गई l दूसरे दिन दोपहर को फिर प्रशासन के द्वारा गोलीबारी की गई  l इस गोली कांड से एक बालक सुदामा सहित 11 लोग शहीद हुए  हैं।

l जिनमें है  अनुसूईया बाई  ,बालक सुदामा ,जगदीश , टीभु राम ,सोनउराम , रामदयाल, पूनउराम. ,समारू राम  , हेमनाथ , डेहर लाल और जय लाल l
वही हुआ जो मजदूरी के साथ होता  आया है प्रशासन के द्वारा रज़ाक आयोग की गठन की गई इस आयोग के द्वारा गोली कांड के लिए राज्य सरकार के निर्णय  की आलोचना की गई तथा अपने निष्कर्ष में संदेहजनक तौर पर यह उल्लेख किया गया कि क्या नियोगी जी को गिरफ्तार करने गई पुलिस गोली चालन का मजिस्ट्रेट आदेश लेकर गई थी l 2 जून रात को गोली चालन  का मजिस्ट्रेट आदेश आयोग के समक्ष प्रस्तुत दस्तावेज में उपलब्ध नहीं है l 2 जून के गोली चालन पश्चात गोली चालन रोकने का आदेश भी नहीं है l परिणाम स्वरूप 3 जून को भी गोली चालन  निरंतर जारी था l यह सरकार के गंभीर लापरवाही को दर्शाता है l तथा रज्जाक आयोग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में कहा गया कि गोली कांड का मुख्य वजह नियमित कर्मचारी और ठेका  कर्मचारियों के बीच वेतन और सुविधाओं में असमानता  होना था ।


बालक सहित 11 मजदूर इस मजदूर आंदोलन में शहीद होकर अमर हो गए l  छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के द्वारा उनकी शहादत को सम्मान देने के लिए हर वर्ष दो-तीन जून को शहीद दिवस मनाया जाता है l जिसमें आसपास के विभिन्न जिलों से लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचते हैं l छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ यह ऐसा संगठन है  ,जो राजनीति से दूर कल कारखाने खेत खलियान बड़े बांधों से उजड़े लोग वनों की रक्षा करने वाले और आदिवासी जीवन संस्कृति के लिए लड़ने वाले संगठन है l


इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी सहित सभी 11 शहीदों को शहीद बेदी पर जाकर फूल और गुलाल अर्पित किया गया तथा उनकी याद में आमसभा भी रखा गया l जहां शहीद अस्पताल की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया गया था l इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उइके महामंत्री रामचरण नेताम  शैलेश बमबोडे अध्यक्ष सोमनाथ उइके ने कहा कि शाहिद मरते नहीं अमर हो जाते हैं l इनकी शहादत ने हमारे लिए संघर्ष का रास्ता खोल दिया है l यह तो तय है कि जब तक हम संघर्ष नहीं करेंगे हमें हमारा हक और अधिकार नहीं मिलेगा l इसलिए हमारे मजदूरों के मसीहा  शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी कहा करते थे l “निर्माण के लिए संघर्ष और संघर्ष के लिए निर्माण ” जब तक आप इनमें सामंजस्य  नहीं बनाएंगे तब तक आप अपना अधिकार नहीं पा सकते ।


  महामंत्री रामचरण नेताम ने कहा कि हमारा लड़ाई सिर्फ अपने हक और अधिकार के लिए है जब तक हमारे मजदूर साथियों  को उनका मेहनत का वाजिब कीमत , किसानों को  फसल का उचित कीमत  वनवासियों को उनकी मेहनत की उचित कीमत तथा सरकार के निर्माण से विस्थापित लोगों को उनका हक और अधिकार नहीं मिल जाता , तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।


शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैवाल जाना    ने  नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि  नियोगी जी का सपना था l नौजवान नशा से दूर रहकर  घर परिवार और देश के निर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग दे l  मैं नौजवानों से अनुरोध करता हूं कि आप सब उनके सपने को साकार करने में उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर अमल करें l
वहीं पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर ने भी सभा को संबोधित किया l

Back to top button
error: Content is protected !!