सूखा मुक्त छत्तीसगढ़
बालोद जिले डोंडी ब्लॉक के ग्राम ठेमाबुजुर्ग माँ दंतेश्वरी तालाब का उद्घाटन सफलतापूर्वक संपन्न।
दल्लीराजहरा:-
दिनांक-28 मई 2024
ग्राम ठेमाबुजुर्ग माँ दंतेश्वरी मंदिर तालाब का उद्घाटन किया गया।
‘सकल जैन समाज जल क्रांति’ के तहत इस तालाब के पुनर्जीवन की जिम्मेदारी फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ. अभय जी फिरोदिया ने ली है।
इस सुनहरे अवसर पर श्रीमति लाकेश्वरी देवहारी, श्रीमती तुलसा बाई सतिमा बाई, चंद्रकली बाई, कमितला बाई, संगीता बाई, रेखा बाई, तिरोंदी बाई शिव प्रसाद बारला,जीतेन्द्र कोठारी,जशराज यादव, भरत विश्वकर्मा, नदलाल,बलकरण, मनराखन, मंगलसिंग, चेतन सिंह,ज़िला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण साहू मान्यवरों के साथ सभी ग्रामवासी एवं किसान मौजूद रहे।