मुख्यमंत्री मितान योजना के अंर्तगत पुत्तरवाही सरपंच की अनुसंशा पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक 0 से 5 वर्ष तक बच्चें का आधार कार्ड बनाया गया जिससे ग्रामीण हुए लाभांवित।
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत दल्लीराजहरा शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे मिल रही है शासकीय सुविधाएं।
दल्लीराजहरा :-
छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री निर्देशन में एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुँच सेवा ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ के अन्तर्गत मितान द्वारा किया जा रहा है इनकी शुरुआत 01 मई 2022 से प्रदेश के समस्त 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई थी। मितान योजना के तहत आवश्यक सरकारी दस्तावेज मितानो ने नागरिकों के घर पर पहुंचाये है।
मितान योजना के अंतर्गत प्राप्त सेवाओं में मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भूमि की रिकार्ड की नकल, गुमास्ता लाइसेंस ,भूमि सूचना (भूमि उपयोग) मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार और दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मितान सेवा से प्राप्त किये जा सकते हैं। इसी तरह मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है। वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से सुविधाएं आसान हो रही है।
इसी क्रम में दल्लीराजहरा मितान प्रदीप सहारे के द्वारा ग्राम – पुत्तरवाही में सरपंच बीरबल तारम की अनुसंशा पर मुख्य्मंत्री मितान योजना के अंतर्गत शिविर के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे का आधार कार्ड बनाया गया व आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक किया गया जिससे ग्रामवासियों को अपने गांव में ही रहकर आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा प्राप्त हुआ ।
दल्लीराजहरा मितान प्रदीप सहारे के द्वारा अभी तक अरमुरकसा, गुदुम , डोंडी , बुदानकट्टा, मांडरी, पुत्तरवाही, 5 से 6 ग्राम पंचायतो में शिविर का आयोजन किया गया है। जिससे लोगो को गांव में ही रहकर सरकारी दस्तावेज़ बनाने में सुविधा प्राप्त हुआ है।
आप सभी को सुचित कर दे की ग्रामीण स्तर पर आधार कार्ड की सुविधा प्राप्त ना होने पर ग्रामीण 35 से 40 km दूर शहरों में जाकर अपने अपने आधार कार्ड बनाने के लिए मजबूर हो जाते है जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।और कार्य पूर्ण ना होने पर उदास होकर वापस घर जाने के लिए मजबूर हो जाते है ।
मुख्यमंत्री मितान योजना से दूरदराज में बसे ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है। और इनसे उनको अपने गांव में रहकर ही सुविधाएं प्राप्त हो रही है। जिससे उनको समय की बचत और इधर उधर भटकने का सामना भी नही करना पड़ रहा है।
सभी सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु आप हमारे मितान दल्लीराजहरा प्रदीप सहारे व प्रकाश साहू से संपर्क कर सकते है । Mo.No :- 8817608879 ,62619 00792