हत्या के मामलें में जेल जा चुका आदतन आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू किया गया जप्त। सिटी कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही।
हत्या के मामलें में जेल जा चुका आदतन आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू किया गया जप्त। सिटी कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही।
राजनांदगांव:-
लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
—-000—-
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे असामाजिक तत्वों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.05.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि करण मरकाम नामक व्यक्ति घटना स्थल सरेखीन तालाब के शिव मंदिर के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से अपने पास धारदार चाकु रखा है। कि सूचना पर मौका पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी करण मरकाम पिता चमरू मरकाम उम्र 27 वर्ष साकिन राहुल नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को पकड़े तलाशी लेने पर अपने दाहिने पैर में फूलपेंट के अंदर एक धारदार चाकु को बांधकर छुपाकर रखा था, जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 291/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी का पूर्व अपराधिक रिकार्ड होने से न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
आरोपी आदतन अपराधी है, इसके खिलाफ पूर्व में अप0 क्र0 61/18 धारा 294, 323, 506 भादवि0, अप0 क्र0 47/20 धारा 302,, 147, 148, 120-बी, 201 भादवि0 एवं इस्त0 क्र0 46-100/24 धारा 151/107, 116 (3) जा0फौ0 कायम कर चालान न्यायालय पेश किया गया हैै ।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू, प्र0आर0 जी0 सिरिल, आरक्षक रंजीत चैरसिया एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।