ब्राह्मण समाज भवन दल्लीराजहरा में 10 मई शुक्रवार को परशुराम जी प्रकाट्य उत्सव का आयोजन।
ब्राह्मण समाज भवन दल्लीराजहरा में 10 मई शुक्रवार को परशुराम जी प्रकाट्य उत्सव का आयोजन.
दल्लीराजहरा ।:-
स्थानीय श्रमवीर चौक के समीप वार्ड क्र.22 स्थित ब्राह्मण समाज भवन दल्लीराजहरा में कल शुक्रवार 10 मई 2024 वैशाख शुक्ल पक्ष (अक्षय तृतीया) के पावन अवसर पर प्रातः 10.00 बजे से ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी की प्रकाट्य उत्सव पर वैदिक विधि विधान से पूजा-अर्चना हवन,आरती एवं सुंदरकांड का पाठ तथा दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद व भोजन का कार्यक्रम रखा गया है।
ब्राह्मण समाज के समस्त सदस्यों से निवेदन है कि सहपरिवार भगवान परशुराम जी के प्रकाट्य उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उपरोक्त जानकारी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की ओर से ब्राह्मण समाज प्रवक्ता कमल शर्मा ने दी है।