विस्फोटक सामाग्री रखने के झुठे आरोप में सुरजू टेकाम की गिरफ्तारी के खिलाफ व नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने दल्लीराजहरा अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

दल्लीराजहरा:-
दिनांक ०७/०४/२०२४, विस्फोटक सामाग्री रखने के झुठे आरोप में सुरजू टेकाम की गिरफ्तारी के खिलाफ व नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कॉम्रेड जनक लाल ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम दल्ली राजहरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
मानपुर-मोहला क्षेत्र के जाने-माने आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता, सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष व बस्तर जन संघर्ष समन्वय समिति के संरक्षक सुरजू टेकाम की कुछ रोज पूर्व विस्फोटक सामग्री रखने के झुठे आरोप में की गई गिरफ्तारी के खिलाफ व उनकी नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कॉम्रेड जनक लाल ठाकुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ व युवा बेरोजगार संघ द्वारा राष्ट्रपति के नाम दल्ली राजहरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति से मांग की गई है की छत्तीसगढ़ में जल जंगल जमीन पर आदिवासियों के प्राकृतिक व संवैधानिक अधिकारो की रक्षा के लिए, केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से प्राकृतिक संसाधनो की कार्पोरेट लुट के खिलाफ संवैधानिक, लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत आदिवासियों व उनके नेतृत्व पर लगातार नक्सल समर्थक होने का झुठा आरोप लगाकर फर्जी मामलो में गिरफ्तारी कर आदिवासियों की आवाज व आंदोलन को समाप्त करने की साजिशो को अंजाम दिया जा रहा है। राष्ट्रपति से मांग की गई है की राष्ट्र की संवैधानिक प्रमुख होने के नाते नागरिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु तत्काल हस्तक्षेप कर ऐसी असंवैधानिक कार्यवाहीयो पर रोक लगाये व हमारी तीन निम्नलिखित जायज मांगो पर अतिशिघ्र सकारात्मक पहल करने की कृपा करे:-

(१०)- बस्तर एवं अन्य क्षेत्रो पर नक्सली मुहिम के नाम पर निर्दोष आदिवासी नेता सुरजू टेकाम को तत्काल रिहा किया जाय।
(०२)- केन्द्र व राज्य स्तर पर आदिवासियों का दमन तथा फर्जी गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगाई जाय।
(०३)- सरकार द्वारा फर्जी तरीके से गिरफ्तार किये गये सभी निर्दोष आदिवासियों को तत्काल नि:शर्त रिहा किया जाय।
ज्ञापन सौपने के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए कॉम्रेड जनक लार्ल ठाकुर ने कहा की सुरजू टेकाम जल जंगल जमीन पर आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार व उसके कार्पोरेट लुट के खिलाफ आवाज बुलंद करने के साथ-साथ मुखर होकर अपने क्षेत्र में व ५ वी अनुसूची के तहत् अनुसूचित क्षेत्रो में आदिवासी समाज को संविधान प्रदत्त अधिकार के तहत् अपनी रुढिगत परंपराओं, रीति रिवाजो, संस्कृति के अनुसार अपने सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक व्यवस्था का संचालन करने व अपनी प्रकृति पूजक धार्मिक मान्यताओं के संरक्षण की मांग व आदिवासी समाज की इन व्यवस्थाओ पर लगातार बढ़ते सरकारी गैर सरकारी हस्तक्षेप के खिलाफ लगातार आवाज उठाते आ रहे है।

लेकिन उनकी लगातार शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक व संवैधानिक सक्रियता से केन्द्र व राज्य सरकार और इनके संरक्षण में वन भुमि पर अवैध कब्जा जमाये बैठे धर्म के तथाकथित स्वयंभू ठेकेदारो, प्राकृतिक संसाधनों की बेरोकटोक लुट में संलग्न कार्पोरेट घराने तिलमिलाए हुए है सुरजू टेकाम की झुठे आरोपो में गिरफ्तारी उनकी तिलमिलाहट को दर्शाती है। ये अनैतिक गठबंधन हर उस शख्स का क्रूरता पूर्वक दमन करने में लगा हुआ है जो उनके लुट तंत्र के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठा रहा है।
अंत में उन्होने कहा की सुरजू टेकाम की गिरफ्तारी संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार, असहमति प्रकट करने के लोकतांत्रिक अधिकार पर एक असंवैधानिक व क्रूर हिसांत्मक कार्यवाही है। जिसे कोई भी लोकतंत्र समर्थक, संविधान पर आस्था और विश्वास रखने वाला सभ्य समाज कभी भी स्वीकार नही करेगा और न किसी भी किमत पर बर्दाश्त करेगा। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, युवा बेरोजगार संघ, सर्व आदिवासी समाज दल्ली राजहरा, जिला किसान संघ जिला-बालोद व बौद्ध महासभा समाज सुरजू टेकाम की झुठे आरोप में गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है व उनकी नि:शर्त रिहाई की मांग को दोहराती है।
ज्ञापन सौपे जाते समय मुख्य रुप से कॉम्रेड सोमनाथ उईके अध्यक्ष सीएमएसएस, कॉ. योगेश यादव, कॉ. हितेश डोंगरे, इंदरपाल सिंह, राजाराम, सुरेन्द्र साहू, कृष्णा यादव व बड़ी संख्या में मोर्चा के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
धन्यवाद
भवदीय
कॉ. कृष्णा यादल
सचिव
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा