News

कई दिनों से पानी बिजली के लिए तरस रहे खोभा के ग्रामीण सरपंच को सूचना देने के बाद भी नहीं हुआ काम :- सरपंच के खिलाफ हुए ग्रामीण कहते है सरपंच रहते है नशे में धूत:- होनी चाहिए कार्यवाही ग्रामीणों ने किया मांग

कई दिनों से पानी बिजली के लिए तरस रहे खोभा के ग्रामीण सरपंच को सूचना देने के बाद भी नहीं हुआ काम :- सरपंच के खिलाफ हुए ग्रामीण कहते है सरपंच रहते है नशे में धूत


रिपोर्टर :- संतोष सहारे
राजनांदगांव छत्तीसगढ़।

सप्ताह भर से पानी बिजली के लिए तरस रहे खोभा के ग्रामीण।

ग्राम पंचायत खोभा में जल संकट गहराया।

ग्राम पंचायत खोभा के सरपंच  रहता है दारू के नशे में।

  गांव के निर्माण कार्य अधूरा पड़ा।

पानी बिजली के लिए तरस रहे खोभा के ग्रामीण।
शाम ढलते गावों में छाया अंधेरा।



राजनांदगांव जिले  के  विकासखंड छुरिया अंतर्गत ग्राम खोभा में पानी एवं बिजली आदि समस्याओं से ग्रामीणों को गुजर बसर करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत खोभा के सरपंच  रहता है दारू के नशे में धूत । ग्राम खोभा के ग्रामीणों ने पंचायत की दुख दर्द की काहानी   मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए बताया कि ग्राम पंचायत खोभा के सरपंच का करतूत नमः आज पिछले कई  महीनों से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहा है ग्राम पंचायत खोभा के ग्रामीण। गांव के ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव के सरपंच श्री चंद्रवंशी जो हमेशा नशे की हालत पर रहता है महिलाएं पानी बिजली और भी कुछ समस्याओं को लेकर सरपंच से बात करना चाहते हैं। लेकिन ग्राम पंचायत खोभा के सरपंच अनदेखा कर देता है।

ग्रामीणों ने मीडिया को रूबरू कराया अनेकों समस्याओं से सरपंच नही देते है ध्यान
सरपंच गांव की समस्याओं में ध्यान नहीं देते

अभी महिलाओं ने पानी की बात गांव में रखी गई थी कई जगह हैंडपंप खराब हो चुकी है। उसे बनाने के लिए बोलते- बोलते थक  चूके हैं । लेकिन अभी तक हैंडपंप नहीं सुधार कर पाया है। सप्ताह भर पहले से ग्राम पंचायत खोभा के नल जल योजना ढप पड़ा हुआ है। ग्रामीणों को घर तक नल जल योजना की पानी तक नहीं मिल रही है। नल जल योजना सुधार को लेकर सरपंच किसी भी तरह कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। ग्राम पंचायत खोभा के शराबी सरपंच के चलते गांव का विकास अंधकार में है।
गांव के ग्रामीणों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है। ग्राम पंचायत के शराबी सरपंच से ग्रामीण परेशान हैं। शराबी सरपंच की बात ग्राम पंचायत के सचिव अपने जनपद पर नहीं रख पाते। अगर रखते भी है तो जनपद पंचायत के अधिकारी लेन देन कमीशन के चक्कर आसानी से सरपंच को मनमानी करने छोड़ देते हैं।

गर्मी के दिनों में पानी की गंभीर समस्या से त्रस्त है ग्रामीण


ना ही पी एच ई विभाग गांव में दस्तक देकर बिगड़े हैंड पंप को सुधार करने में नाकाम है।गर्मी दस्तक दे चुकी है लेकिन ऐन गर्मीयों के दिनों ग्राम पंचायत खोभा में जल संकट गहराया हुआ है। यह गांव के ग्रामीण बुंद बुंद पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।पानी पानी के लिए  ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



पानी बिजली के लिए तरस रहे खोभा के ग्रामीण।
शाम ढलते गावों में छाया अंधेरा।
लो वोल्टेज की सुधार करने विधुत विभाग नाकाम।

Back to top button
error: Content is protected !!