News

भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चे की शिकायत पर स्वामी आत्मानंद स्कूल के बोर्ड परीक्षा प्रभारी को हटाया गया, मगर आज भी स्थिति जस की तस , शिक्षा विभाग की कार्यवाही सिर्फ दिखावा, नए प्रभारी भी उसी ढर्रे पर राजू कुरैशी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा

अंबागढ़ चौकी :-


भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा अंबागढ़ चौकी जिले के अध्यक्ष राजू कुरैशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आत्मानंद स्कूल अंबागढ़ चौकी स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता रखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था कि जिन कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं परीक्षाओं को वहां आयोजित किया जाए, लेकिन आज दिनांक तक बोर्ड परीक्षाओं को वहां आयोजित किया जा रहा है जिन कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं ।

अब सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि जब हमारे पास हायर सेकंडरी की नई बिल्डिंग है नये और बड़े कमरे है जहां सभी बच्चों को आसानी से बैठाया जा सकता है और साफ सुथरे शौचालय एवं पीने की पानी व्यवस्था है उसके बाद अंबागढ़ चौकी के प्राचार्य द्वारा प्रायमरी और मिडिल स्कूल के उन कक्षाओं में परीक्षा आयोजित करवाना जहां न परीक्षा के पूर्व न तो पानी की व्यवस्था थी और न ही शौचालयों में दरवाजे लगें थे यहां युद्ध स्तर पर कार्य कर पानी और शौचालय को उपयोग करने लायक़ बनवाकर प्रायमरी और मिडिल क्लास में परीक्षा आयोजित करवाना बहुत सी शंकाओं को जन्म देता है जिसपर शिक्षा विभाग को उचित कार्यवाही करनी थी मगर यहां तो लिखित शिक़ायत देने के बाद भी परीक्षा केंद्र वहां आयोजित न करवाना जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं बहुत बड़े षडयंत्र की ओर इशारा करतीं हैं। और तो और बोर्ड परीक्षाओं में हायर सेकेण्डरी के शिक्षकों के होने के बाद भी प्रायमरी और मिडिल स्कूल के शिक्षकों एवं लैब अटेंडेंट की ड्यूटी लगाना बोर्ड परीक्षाओं के साथ मज़ाक करना लगता है । शिक्षा विभाग द्वारा लिखित शिक़ायत पर सिर्फ इतनी कार्यवाही की गई की बोर्ड परीक्षा प्रभारी को हटाकर नये प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है मगर इससे कुछ नहीं बदला है।

आज भी परीक्षाएं वहीं हो रही है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं तो सिर्फ प्रभारी को हटाया गया है नये प्रभारी भी वही कर रहे हैं जो हटायें गये प्रभारी ने किया था।कुछ बच्चों द्वारा भी यह बात पता चली है कि सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण गड़बड़ी हो रही है इसलिए परीक्षाओं को वहां आयोजित किया जावे जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां तो ये बात भी काफी हास्यास्पद है कि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जा रही है और उन परीक्षाओं को भी वहां आयोजित करने की तैयारी है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं? और कक्षा 1 पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं को अप्रैल में कराने की तैयारी है जबकि भीषण गर्मी  में छोटे बच्चों की परीक्षाएं मार्च में आयोजित होना चाहिए किन्तु यहां तो सब कुछ उल्टा ही चल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं अंबागढ़ चौकी के स्कूल प्रबंधन और अप्रैल में छोटे बच्चों की परीक्षाएं करवाने पर तुले हैं जबकि अभी सरकार द्वारा आत्मानंद स्कूलों को शिक्षा विभाग में शामिल कर लिया गया है तो फिर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए नियमों से क्यों चल रही है अंबागढ़ चौकी स्कूल प्रबंधन?


    जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि अंबागढ़ चौकी के प्राचार्य द्वारा जानबूझकर बोर्ड की परीक्षाओं को उन कक्षाओं में आयोजित करवाया जा रहा है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जबकि स्कूल प्रबंधन चाहें तो बड़ी आसानी से हायर सेकेण्डरी की कक्षाओं में बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करा सकता है जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अगर थोड़ा बहुत सीटींग व्यवस्था करनी हो तो की जा सकती है। मगर जानबूझकर परीक्षाओं को वहां आयोजित करना जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे उन बच्चों को बहुत दुःख हो रहा जो साल भर पढ़ाई करते हैं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उनका मनोबल अंबागढ़ चौकी आत्मानंद स्कूल के ईस कृत्य से टूट रहा है। इसलिए अब हमारी मांग है कि ईस पूरे प्रकरण की सूक्ष्म जांच की जावे और ईसके लिए जिम्मेदार अधिकारीयों और शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जावें और आगामी होने बोर्ड परीक्षाओं को वहां आयोजित किया जावे जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण किया जावे और सीसीटीवी फुटेज को रोज चैक किया जावे जिससे बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ करवाया जा सके और उन बच्चों के साथ न्याय हो सकें जो साल भर बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।


विनीत
राजू कुरैशी
जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अंबागढ़ चौकी

Back to top button
error: Content is protected !!