स्वामी आत्मान्द स्कुल एक बार फिर सुर्खियों मे।

स्वामी आत्मान्द स्कुल एक बार फिर सुर्खियों मे।
अम्बागढ़ चौकी :-
अल्पसंख्यक मोर्चा अंबागढ़ चौकी के जिला अध्यक्ष रियाजुद्दीन (राजू) कुरैशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी बताया कि आज अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी अंबागढ़ चौकी को ज्ञापन सौंपकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल अंबागढ़ चौकी में 01 मार्च से होने वाले बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता रखने एवं कक्षा पहली से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा मार्च माह में संपन्न कराने का आग्रह किया है। जिला अध्यक्ष राजू कुरैशी ने बताया कि 01मार्च से होने वाले बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पालकों एवं बच्चों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है पालकों एवं बच्चों से जानकारी मिली है कि ईस वर्ष अंबागढ़ चौकी आत्मानंद स्कूल में बोर्ड की परीक्षाएं हायर विंग में न होकर प्रायमरी और मिडिल स्कूल में आयोजित की जा रही है जोकि बहुत सी शंकाओं को जन्म देता है प्रायमरी और मिडिल के बच्चों को अभी से हायर विंग में बैठाया जा रहा है जबकि हायर विंग में बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध है उसके बाद भी प्रायमरी और मिडिल स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करना शंकाओं को जन्म देता है ।

कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक है जोकि निम्न लिखित है –
01, हायर विंग की सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिससे बोर्ड की परीक्षाएं हायर विंग में कराया जाना ही उचित होगा क्योंकि इससे स्कूल और शिक्षा विभाग किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति में सीसीटीवी कैमरे का उपयोग कर सकतीं हैं।
02, बोर्ड परीक्षाओं में स्थानीय स्कूल शिक्षकों की ड्यूटी न लगाकर दूसरे स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जावे जिससे परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहें
03, बोर्ड परीक्षाओं में हायर सेकंडरी के शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी लगाई जानी चाहिए न कि प्रायमरी और मिडिल स्कूल की। और जब अंबागढ़ चौकी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र है तो सिर्फ अंबागढ़ चौकी आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों की ही ड्यूटी क्यों लगाई जाती है जब हमारे पास वैसलियन स्कूल, संस्कार स्कूल के हायर सेकंडरी के शिक्षक भी उपलब्ध है मगर उसके बाद भी सिर्फ अंबागढ़ चौकी के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है भले वो चाहे प्रायमरी और मिडिल स्कूल के क्यों न हों?
04, प्रायमरी और मिडिल स्कूल की किसी भी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं जोकि बोर्ड परीक्षाओं के लिए उचित नहीं है।
05, प्रायमरी और मिडिल स्कूल की परीक्षाएं सभी स्कूलों और अन्य जिलों में भी मार्च से शुरू हो रहे हैं मगर अंबागढ़ चौकी में अप्रैल में प्रायमरी और मिडिल स्कूल की परीक्षाएं भीषण गर्मी में अप्रैल में कराने की बात कही जा रही है
06, जबकि आपने स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रचार्य की बैठक लेकर प्रायमरी और मिडिल के बच्चों की परीक्षाएं मार्च में लेने को कहा था किंतु उसके बाद भी स्थानीय प्राचार्य द्वारा आपके आदेश अवहेलना करते हुए छोटे बच्चों की परीक्षाएं भीषण गर्मी में अप्रैल को कराने को कहा जा रहा है। जो कहीं से सही नहीं है क्योंकि छोटे बच्चों को गर्मी में स्कूल बुलाया जाना कहीं से भी सही प्रतीत नहीं होता है।

जिला अध्यक्ष राजू कुरैशी ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी से आग्रह है किया गया है कि इन सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हुए अंबागढ़ चौकी के प्राचार्य को आदेशित किया जावे कि बोर्ड परीक्षाओं को वहां लिया जावे जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हो और ईस बात का विशेष ध्यान रखा जावे कि वो सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में हो, क्योंकि एक तरफ सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर रोज नये बदलाव कर रही है और दूसरी तरफ अंबागढ़ चौकी में परीक्षाओं को उन कक्षाओं में आयोजित किया जा रहा है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं है? साथ ही ईस बात का भी ध्यान रखा जावे ईसी स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं में न लगाईं जावे दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी के लिए बुलाया जावे, साथ जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पालन करते हुए छोटे बच्चों को गर्मी में स्कूल न बुलाकर प्रायमरी और मिडिल स्कूल की परीक्षाएं मार्च में लिया जावे, क्योंकि जब स्कूल प्रबंधन 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं मार्च में ले सकता है तो सिर्फ प्रायमरी और मिडिल के बच्चों के साथ दोहरा मापदंड क्यों? अतः आपसे पुनः निवेदन है कि समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर लगातार किये जा रहें प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान देवे और अंबागढ़ चौकी के प्राचार्य को तत्काल आदेशित कर उचित कार्यवाही करें। जिला अध्यक्ष राजू कुरैशी ने बताया कि ईस ज्ञापन की प्रतिलिपी
बृजमोहन अग्रवाल
स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,
विजय शर्मा प्रभारी मंत्री अंबागढ़ चौकी जिला ,जिलाधीश जिला अंबागढ़ चौकी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी चौकी ब्लाक को भी दिया गया है जिसमें बोर्ड परीक्षाओं की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई हो सकें।
राजू कुरैशी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अंबागढ़ चौकी जिला