पुराना बाजार क्षेत्र में लगातार उड़ते हुए धूल से हो रही परेशानियों को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।

पुराना बाजार क्षेत्र में लगातार उड़ते हुए धूल से हो रही परेशानियों को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
दल्लीराजहरा :-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा दल्ली राजहरा की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने और उसका समाधान करने का निश्चय करके कार्यक्रम निर्धारित करते हुए उनका क्रियान्वयन करने का निश्चय किया गया है। इसी तारतम्य में पुराना बाजार क्षेत्र वासियों की मांग पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण ने क्षेत्र का दौरा करके महुआ पेड़ क्षेत्र में हो रहे धूल से परेशानी को देखते हुए आंदोलन करने का बीड़ा उठाया है। आंदोलन के पहले कदम के रूप में अनुभागीय अधिकारी डौंडी श्री सुरेश कुमार जी को ज्ञापन सौंप कर पुराना बाजार क्षेत्र में लगातार उड़ते हुए धूल से हो रही परेशानियों से अवगत कराया है और शीघ्र ही इसका निराकरण करने की मांग की गई। एवं अनुभागीय अधिकारी से चर्चा किया गया की पुलिस प्रशासन की मदद लेकर की उस क्षेत्र में कच्चे माइंस से लोह अयस्क परिवहन करने वाले ट्रैकों को रोका जाए। सड़क पर पानी डाला जाए ,एवं धूल की सफाई कराई जाए, ताकि क्षेत्र में धूल से होने वाली परेशानियों से बचा जा सके निर्धारित समय अवधि में समस्या का समाधान नहीं होने पर पुराना बाजार क्षेत्र वासियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आंदोलन का दूसरा कदम उठाते हुए धरना प्रदर्शन जैसे आयोजन को अंजाम दिया जावेगा अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा के दौरान उनसे अपेक्षा की गई है की बीएसपी प्रबंधन से संबंधित समस्याओं का निराकरण उनके द्वारा शीघ्र ही कराया जाए । चर्चा में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बामेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रतिराम कोसमा, रवि जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष काशीराम निषाद, वेदप्रकाश चंद्राकर आशिष जायसवाल दिपक जायसवाल एवं जसविंदर उपस्थित रहे।