News

छत्तीसगढ़िया कोसरिया महार समाज दल्लीराजहरा के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक भवन की मांग हेतु रायपुर स्थित पहुँना अतिथि गृह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट कर आश्वासन प्राप्त किया।

छत्तीसगढ़िया कोसरिया महार समाज दल्लीराजहरा के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक भवन की मांग हेतु रायपुर स्थित पहुँना अतिथि गृह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट कर आश्वासन प्राप्त किया।

दल्लीराजहरा:-

छत्तीसगढ़ीया महार समाज (कोसरिया) दल्लीराजहरा के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व वर्तमान प्रदेश सह-सोशल मीडिया प्रभारी श्री हितेश कुमार जी के नेतृत्व में आज 2 जनवरी 2023 को रायपुर स्थित पहुँना अतिथि गृह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री विष्णुदेव साय जी से सौजन्य भेट किया गया साथ ही छत्तीसगढ़िया महार समाज कोसरिया का सार्वजनिक भवन की मांग की गई। एवं कोसरिया समाज ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री साय जी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित किया।

इस गरिमामय में उपस्थित समाज के अध्यक्ष भारत सहारे, सचिव राकेश कोसरे , रोहित चौधरी, लक्ष्मण वार्डे, पवन बोदले, रामकुमार सहारे, उमाकांत आदि समाज के वरिष्ठगण लोग शामिल हुवे।

Back to top button
error: Content is protected !!