News

दल्ली राजहरा में धार्मिक आस्था का केंद्र शिव संस्कार धाम की नई कार्यकारिणी का गठन
अध्यक्ष बने निलेश श्रीवास्तव।

दल्ली राजहरा में धार्मिक आस्था का केंद्र शिव संस्कार धाम की नई कार्यकारिणी का गठन
अध्यक्ष बने निलेश श्रीवास्तव।


दल्लीराजहरा:-

दल्लीराजहरा के टाउनशिप में शिव संस्कार धाम भगवान शिव की साधना आराधना के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान व सामाजिक संस्कार का केंद्र है l इस मंदिर का निर्माण 1978 में सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा किया गया था इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बीएसपी कर्मचारियों के द्वारा पूजा पाठ किया जाता रहा है l रखरखाव और पूजा करते हुए आज पूरा दल्ली राजहरा टाउनशिप वासी पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना लेकर भोले बाबा के दर पर आते हैं और भोले बाबा उनकी मनोकामना अवश्य पूरा करते हैं l यहां पर विभिन्न हिंदू संस्कार निशुल्क किया जाता है l चाहे वह हिंदू नव वर्ष की आयोजन हो या फिर महाशिवरात्रि के समय का कावर यात्रा का आयोजन हो l सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शिव संस्कार धाम सेवा समिति का गठन किया गया है l जिनमें सभी पदाधिकारी मनोनीत किए गए हैं l
अध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव



उपाध्यक्ष सौरभ भूषण। राजेश श्रीवास्तव
सचिव कमलेश कुमार साहू
कोषाध्यक्ष अध्यक्ष हेमशंकर साहू
उपकोषाध्यक्ष रमेश रावटे
सह सचिव शेखर सिन्हा मदन देवांगन
संगठन मंत्री संजय सिंह
पूजा सचिव महेंद्र भट्ट प्रमोद गुप्ता। गोपी निषाद। राजकुमार शर्मा
सांस्कृतिक सचिव जे, आर, यादव। राकेश सोनबोइर
साधुराम चुरेंद्र
कार्यकारिणी सदस्य अतुल लालवानी संतोष सिन्हा दीपक साहू अजय कुकरेजा सुशील गुप्ता
संरक्षक। रामदास मानिकपुरी
अशोक पांडे
रमेश महालिंगम संरक्षक राजा डलवार
शिव संस्कार धाम के नए अध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोगों ने मुझे जो दायित्व दिए हैं उसे मैं पूरी जिम्मेदारी और विश्वास के साथ निभाऊंगा l
बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है।

Back to top button
error: Content is protected !!